बढ़ रहे वायु प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता पर निगरानी बनाये रखने के लिए वाराणसी में तीन नये निगरानी केन्द्र स्थापित किये जाएंगे। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कालिका सिंह के अनुसार शहर की वायु की गुणवत्ता की जानकारी हर क्षण मिल सके इसलिए लंका, गोदौलिया और मैदागिन क्षेत्र में निगरानी केन्द्र स्थापित किये जाएंगे। इससे यह पता चल सकेगा कि वायु प्रदूषण की स्थ्ति किस क्षेत्र में, किस समय, कैसी है। इससे तेजी से वायु प्रदूषण फैलाने में वाले तत्वों के बारे में पता लगाना आसान हो जाएगा। वाराणसी में वर्तमान में अर्दली बाजार में निगरानी केन्द्र कार्य कर रहा है।
No comments:
Post a Comment