Thursday, April 30, 2020

इबादत नहीं साजिश की पनाहगाह


भारत में स्वतन्त्रता के बाद परवर्ती कांग्रेसी सरकारों द्वारा धर्म-निरपेक्षता के नाम पर देश के एक विशाल वर्गऔर सच कहें तो विशाल बहुमत वर्ग के साथ अन्याय करते हुए वोट की राजनीति के वशीभूत कुछ कट्टर धार्मिक उन्मादियों को जिस प्रकार प्रश्रय दिया गयाउसके परिणाम आज देश के सामने प्रकट हो रहे हैं. दुःख की बात यह है कि ये परिणाम एक ऐसे वक्त में सामने आ रहे हैंजब सारा देश केंद्रीय मंत्रिमंडल के संचालकदेश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में एक अभूतपूर्व गंभीर चुनौती का एकजुट होकर मुकाबला कर रहा है.
मुझे यह कहने का साहस करने दीजिये कि वे धार्मिक उन्मादी कौन हैंयह किसी से छिपा नहीं है. ये वही लोग हैं जो रहते तो भारत में हैंसपने अरब के देखते हैंजो पानी तो भारत का पीते हैं और चाह जमजम की रखते हैंजो खाते तो भारत का हैं और गाते पाकिस्तान का हैं. ये वही लोग हैं जो माँ के नाम पर ग़जल लिखते हैंलेकिन भारत माता के सामने सर झुकाने में अपनी तौहीन समझते हैं. ये वही लोग हैं जो बात तो अकीदतइबादत और मुहब्बत की करते हैंलेकिन काम अदावततिजारत और नफरत का करते हैं. नफरत इनकी किताबों में इतने मोटे हर्फों में लिखा है कि धरती पर हर वैसा आदमी जो सर पर गोल टोपीचेहरे पर मूंछ रहित दाढ़ीकंधे पर झूलता हुआ कुर्ता और कमर में टखने से ऊपर तक के पाजामा से अलग हटकर किसी धार्मिक बाने का अनुसरण करता हैवह काफिर हो जाता है और काफिरों की दुनिया को इस्लाम का चारागाह बनाने की राह पर खून बहाकर मरने वाले को जन्नतनशीं कहता हैआतंकी की मौत को शहादत कहता है. ये वही लोग हैं जो मौलाना साद जैसे इंसान के दुश्मन के बहकावे में कोरोना जैसी महामारी में पूरे देश को झोंकने में ज़रा भी शर्म महसूस नहीं करते.
नाम खोलकर कहूं तो मैं मुसलमानों मेंजो भारतीय संस्कृति को स्वीकार करते हैंअपनी धार्मिक आस्था में विश्वास रखते हुए अन्य धर्मों की इज्जत करते हैंदेश में अमन और भाईचारे के लिए काम करते हैंविज्ञान और वैज्ञानिक तरक्की में यकीन रखते हैंउनकी बात नहीं कर रहा. मैं बात कर रहा हूँ तबलीगी जमात की. उनकी एक कौम होती हैएक खिलाफत होती हैऔर खलीफा के कहने पर काफिरों” की दुनिया पर कब्जा करने के अभियान में ये सारे देशों की सीमा को ध्वस्त कर देने में संकोच नहीं करते. सरजिल इमाम का नाम याद है न आपकोजो इस्लाम के नाम परमुसलमानों के हक़ में संविधान को गरियाते हुए पूर्वोत्तर भारत को शेष भारत से अलग करने की जहरीली विचारधारा का प्रचार कर रहा था. यही एक उदाहरण काफी है. यह साबित करने के लिए कि वह तभी तक देशभक्त रहता हैजब तक देश के बाकी सभी लोगों की कीमत पर उसे मुफ्त का माल मिलता रहे. और इसमें उसका सहयोगी बनता है धर्मनिरपेक्षता का मुखौटा लगाएप्रगतिशीलता का जामा पहने वामपंथी गिरोह. एक ओर मौलवियोंउलेमाओं के माफियातंत्र के नेतृत्व में देश को तोड़ने की बात करता है तो दूसरी ओर वामपंथी गिरोह के नेतृत्व में उसके गुर्गे ऐसे देशद्रोहियों के साथ मिलकर भारत तेरे टुकड़े होंगेइंशा अल्लाह इंशा अल्लाह” का नारा लगाते हैं. इन दोनों की समानता और साझा साजिशों को आज हर उस भारतीय को समझना होगाजो अपनी मातृभूमि से प्यार करता हैजो मंगल पाण्डेयभगत सिंहसुभाष चन्द्र बोसश्यामा प्रसाद मुख़र्जी आदि सपूतों की कुर्बानी को मौलवियों के माफियातंत्र की साजिशों से बचाना चाहता है.
कोरोना वायरस के प्रकोप के इस संकटकाल में जब देश कोसरकार को सहयोग देने की ज़रुरत थीतब तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद के इशारे पर हज़ारों तबलीगियों ने देश के कोने-कोने में कोरोना का संक्रमण फैलाने का काम किया. मस्जिदें खुदा की इबादत और इंसान से मुहब्बत के बदले इस साजिश का पनाहगाह बन गयीं. इलाहाबाद में प्रोफेसर तक ने गैरकानूनी ढंग से देश में घुसे विदेशी तबलीगियों को छिपाने का देशद्रोहीजन-विरोधी कुकर्म किया. इन तबलीगियों ने डॉक्टरों परनर्सों परपुलिस परजन सेवकों पर हमले कियेभारत विरोधी विदेशी ताकतों से मिलकर देश को अस्थिर करने का कुत्सित प्रयास किया. शाहीन बाग़ को खाली करने को तैयार नहीं हुए. भारत विरोधी ताकतों की एजेंट अरुंधती रॉय मुसलमानों को ललकारती रही कि नाम पूछे तो रंगा-बिल्ला” बतानाघर पूछे तो “7, रेस कोर्स” बताना. लेकिन कोरोना के सवाल पर जब तबलीगियों की जांच का वक्त आया तो अरुंधती रॉय का कहीं पता नहीं था. इस बुद्धिजीवी को यह फर्ज याद नहीं आया कि वह इन सिरफिरे धार्मिक उन्मादियों से कहे कि वे अपना यात्रा वृत्तान्त प्रशासन को बताएं और अपनी जांच करायें. इन बुद्धिजीवियों को यह फर्ज याद नहीं आया कि शाहीन बाग़ से निठल्लों से कहते कि इस भीड़ से तुम खुद भी मारे जाओगेएक तबलीगी घुस गया शाहीन बाग़ की भीड़ में तो कोई नहीं बचेगाउठ जाओ दादियोंफूफियोंखालाओं और पागल मर्दोंलड़कोंउठ जाओ!” यह कहना रास नहीं आयासबसे मजे की बात तो यह रही कि 100 से अधिक दिनों तक सड़क पर बेमतलब कब्जा करवाने में हर रोज जाकर भाषण झाड़ने वाले वीर-बहादुरों में से एक भी माई का लाल इन निठल्लों के पक्ष में शाहीन बाग़ नहीं पहुंचाउस वक्त जब पुलिस राष्ट्रहित और जनहित में इन सिरफिरों को सड़क से हटा रही थी. यह इनके दोगलेपन और क्रांतिकारी वीरता का असली चेहरा है.
अब बड़ा शोर किया जा रहा हैसरकार के साथ असहयोग करनेडॉक्टरों-नर्सों के साथ बदतमीजी और मारपीट करने के बावजूद सरकार के प्रयास और खर्चे तथा डॉक्टरों-नर्सों की दिन-रात की मेहनत से ठीक होने के बाद अब तबलीगी खून दान करेंगेउनके प्लाज्मा से कोरोना-संक्रमित रोगियों का इलाज होगा. वही लोगजो कल तक पूरे देश को कोरोना के दंश का शिकार बनाने के लिए इन तबलीगियों की खुराफातों का बचाव कर रहे थेआज कहीं एक-दो तबलीगियों द्वारा खून दान करने की बात को इस प्रकार प्रचारित कर रहे हैंमानो इन तबलीगियों के सिवाय इस देश में आज तक न किसी ने खून दान किया है और न अभी इनके सिवाय कोई और खून दान कर रहा है. ये ऐसा भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं जैसे कि ये तबलीगी ही हैंजिनके कारण कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों का इलाज हो पा रहा है.
संयोग देखिये. उधर साद की क्वारेंटाइन अवधि समाप्त होती है. उसका वकील उसकी ओर से बातें रखने की बात करता है. और इधर एकाध तबलीगी खून दान करने की बात करने लगते हैं. खून दान करना चाहते हैंकरेंकोई हर्ज नहीं है. लेकिन इनकी असली मंशा और मंसूबों को समझने की ज़रुरत है. यह अपने कुकर्मों पर पर्दा डालने और देश के लाखों लोगों के सामने संकट पैदा करने के जघन्य अपराध के सन्दर्भ में सहानुभूति बटोरने के सिवाय और कुछ नहीं है. किसी की ह्त्या करने के बाद उसके बच्चों को भोजन देने से ह्त्या का अपराध समाप्त नहीं हो जाता. इसलिए ज़रूरी है कि तबलीगी मरकज के जलसे में शामिल एक-एक तबलीगी की खोज की जाएउसका इतिहास खंगाला जाए और कोरोना फैलाने के उनके अपराध के लिए हर हाल में उन्हें क़ानून के सामने पेश किया जाए.
-      रवि प्रकाश
श्रोत - विश्व संवाद केन्द्र, भारत

3 comments:

  1. संघ का लक्ष्य भारत को विश्व गुरु बनाना

    ReplyDelete
  2. राष्ट्र निर्माण में करना चाहिए प्रत्येक वर्ग को सहयोग

    ReplyDelete
  3. संघ का उद्देश्य-अपने इस भारत को दुनिया का एक सर्वश्रेष्ठ देश बनाना ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में हमारा देश सर्वश्रेष्ठ हो।आर्थिक दृष्टि से वह स्वावलंबी और संपन्न हो ।

    ReplyDelete