देश में चल रहे चीनी उत्पादों के बहिष्कार के बीच केन्द्र सरकार द्वारा 59 चीनी एप्प के प्रतिबन्ध को भी जोरदार समर्थन मिल रहा है. सोमवार को सरकार द्वारा टिक-टाक, शेयर इट, ब्यूटीप्लस समेत 59 चीनी एप्प को देश भर प्रतिबंधित कर दिया गया. इन एप्प के माध्यम से चीन द्वारा भारत के नागरिकों के मोबाइल को हैक किये जाने जानकारी मिलते ही यह कदम उठाया गया है. काशी में भी इस कदम का पूरा समर्थन मिला है. स्थानीय लोग इसे देश की सुरक्षा के लिए मजबूत कदम के साथ चीन के अर्थव्यवस्था पर बड़ा प्रहार भी बता रहे है. लोगों का कहना है कि चीनी एप्प को प्रतिबंधित करके सरकार ने बहुत अच्छा कार्य किया. चीन के हर सामानों का बहिष्कार जरूरी है. चीन हमारे साथ चालबाजी करे और हम उसके सामानों का इस्तेमाल करें, यह ठीक नहीं. 59 चीनी मोबाइल एप्प पर प्रतिबन्ध स्वागत योग्य है. लोगों ने कहा कि सरकार का यह फैसला चीन की कमर तोड़ने वाला हैं.
No comments:
Post a Comment