Wednesday, June 17, 2020

चीन की चाल पर बनारस में उबाल, चीनी सामानों की जलाई होली


पाकिस्तान की तरह चीन ने भी कायराना हरकत कर भारत के साथ लड़ाई की शुरुआत कर दी है. लद्दाख की गलवन घाटी में चीन की तरफ से किये गये हमले में २० सैनिकों के शहीद होने की सूचना मिलते ही काशीवासी आग बबूला हो उठें. लोगों ने चीनी उत्पादों की होली जलाने के साथ चीन निर्मित उत्पादों का बहिष्कार किया और किसी भी परिस्थिति में उनका उपयोग न करने का संकल्प लिया. लोगों ने भारत माता की जय नारे के बीच चीनी उत्पादों पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने की मांग की. 
शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए लोगों ने एक छोर से दुसरे छोर तक खड़े होकर यह संकल्प लिया कि न तो चीन का सामान खरीदेंगे और न ही बेचेंगे. साथ ही लोगों ने पूरे काशी ही नहीं बल्कि पूरे देश को प्रधानमंत्री के साथ होने का सन्देश देते हुए चीन को चेतावनी भी दी कि सुधर जाओ चीन,  नहीं जो खोया था १९६२ में उसे सूद सहित वापस लेंगे. 

No comments:

Post a Comment