Wednesday, October 21, 2020

सेना ने भारतीय क्षेत्र में पीएलए सैनिक को पकड़ा

 

एलएसी पर भारत-चीन के मध्य चल रहे तनाव के बीच सुरक्षा बलों ने लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में एक चीनी सैनिक को पकड़ा है. चीनी सैनिक ने कहा कि उसने अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया होगा. फिलहाल चीनी सैनिक का आईकार्ड जब्त किया गया है, सैनिक से कुछ और दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. सैनिक का कहना है कि वो अपने याक की तलाश में भारतीय सीमा में घुस आया था. खुफिया एजेंसियां सैनिक से पूछताछ कर रही हैं.

सूत्रों का कहना है कि नियत प्रक्रिया का पालन करने के बाद स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार उसे चीनी सेना को वापस कर दिया जाएगा. PLA के सैनिक की पहचान कॉर्पोरल वांग या लांग (Corporal Wang Ya Long) के रूप में हुई है. भारतीय सेना ने उसे कठोर जलवायु परिस्थितियों से बचाने के लिए ऑक्सीजन, भोजन और गर्म कपड़े सहित चिकित्सा सहायता प्रदान की है.

बताया जा रहा है कि लापता सैनिक के बारे में PLA ने भारतीय सेना को एक अनुरोध भेजा है. प्रोटोकॉल के अनुसार, सैनिक से पूछताछ और बाकी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद चुशूल-मोल्डो बैठक बिंदु पर उसे चीनी अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा.

श्रोत- विश्व संवाद केन्द्र भारत 

No comments:

Post a Comment