Sunday, November 1, 2020

पर्यटन मंत्रालय संवारेगा सारनाथ, मिलेंगे रोजगार के अवसर

काशी I शुक्रवार को हुए प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में प्रो-पुअर टूरिज्म के अंतर्गत सारनाथ को संवारने का निर्णय लिया गया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पर्यटन मंत्रालय की ओर से 167 करोड़ की लागत से सारनाथ और कुशीनगर में  पर्यटन विकास को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा दिया जाएगा. पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण सारनाथ की सुन्दरीकरण का कार्य लगभग 100 करोड़ की लागत से कराई जाएगी. पर्यटन क्षेत्र में विकास के साथ रोजगार के अपार द्वार भी खुल जाएंगे. 

योजना के अंतर्गत सारनाथ में स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाया जाएगा, जिससे यहाँ के कलाकार व कलाकार अपनी कलाकृति का वैल्यू एडिशन कर सकेंगे. वहीँ इस ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तकनीकी का प्रयोग कर विदेशों में इसे निर्यात भी कर सकेंगे. 

पर्यटन कारोबारियों के अनुसार इससे यहाँ एशियाई देशों के पर्यटकों की संख्या बढ़ जाएगी. पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा, वाई-फाई व्यवस्था के साथ साथ एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी. 

No comments:

Post a Comment