Tuesday, January 19, 2021

निधि समर्पण अभियान – श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने जारी किए टोल फ्री नंबर


 अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर निधि समर्पण अभियान देशभर में प्रारंभ हो चुका है. अपने सामर्थ्य से अधिक बढ़कर लोग सहयोग प्रदान कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र व बैंकों ने टोल फ्री नंबर जारी किए. इन नंबरों पर फोन करके सहयोग राशि प्रदान करने के संबंध में पूरी जानकारी ली जा सकती है. जिससे देश का कोई भी नागरिक छूट न जाए, जिसके मन में श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग की इच्छा हो.

स्टेट बैंक आफ इंडिया का टोल फ्री नंबर 18001805155 और पंजाब नेशनल बैंक का टोल फ्री नंबर 18001809800 है. विश्व हिन्दू परिषद ने संतों के मार्गदर्शन में निधि समर्पण अभियान के निमित्त देश के 13 करोड़ से अधिक परिवारों में संपर्क करने का लक्ष्य रखा है.

निधि समर्पण अभियान के तहत श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद लोगों का समर्पण और सहयोग राशि लेगी. इस दौरान 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये के कूपन होंगे. 2000 रुपये से ज्यादा सहयोग करने वालों को रसीद दी जाएगी. देश के करोड़ों नागरिकों के सहयोग से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का कार्य पूर्ण होगा. कार्यकर्ता टोलियां बनाकर घर-घर जा रहे हैं और राममंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि का आग्रह कर रहे हैं.

इसी क्रम में विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. योगी आदित्यनाथ ने प्रतिनिधिमंडल को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पित की. वहीं, संगमनगरी प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और मेयर अभिलाषा गुप्ता ने सवा करोड़ रुपये की निधि समर्पित की.

श्रोत- विश्व संवाद केन्द्र, भारत

No comments:

Post a Comment