Sunday, February 14, 2021

धन्य भाग्य हमारे कि श्रीराम मंदिर के लिए समर्पण का अवसर मिला

प्रतापगढ़। स्वयं को वंचित मान रहे मोची समाज की खुशी उस वक्त देखते बन रही थी जब उन्हें आभास हुआ कि श्रीराम मंदिर के निर्माण में उनकी भी सहभागिता हो सकती है। प्रतापगढ़ जिला प्रचार प्रमुख ने बताया कि रविवार को श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत लोगों से संपर्क करने के लिए निकली टोली गली-गली होते हुए मोची बंधुओं के पास पहुंची। कार्यकर्ताओं ने जब मोची बंधुओं से पूछा  कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए आप कुछ समर्पित करेंगे तो उन्होंने कहा कि धन्य भाग्य हमारे कि हमें भव्य श्रीराम मंदिर के लिए समर्पण करने का अवसर मिलेगा। हम खुशी खुशी अपना समर्पण करेंगे।

उक्त अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए काशी प्रांत प्रचारक श्रीमान रमेश जी ने कहा कि हिंदू समाज का प्रत्येक व्यक्ति भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण में सहभागी हो रहा है |जन जन के अंदर उत्साह का वातावरण है |समाज  के सभी राम भक्तों द्वारा अथक परिश्रम करके प्रत्येक परिवार और प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचा जा रहा है |भगवान श्री राम हम सब के आराध्य हैं, भगवान राम के आदर्श और जीवन दर्शन हम सबके लिए प्रेरणा पुंज हैं| उन्होंने कहा कि आइए हम सब मिलकर इस महाअभियान को चरमोत्कर्ष पर पहुंचाएं और भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के साक्षी  और सहभागी बने |इस अवसर पर विभाग  प्रचारक प्रतोश ,जिला कार्यवाह डॉक्टर सौरभ पांडेय ,जिला प्रचार प्रमुख प्रभा शंकर पांडेय, अभियान प्रमुख राजन शिव शंकर सिंह ,डॉक्टर अखिलेश पांडे ,नगर संघचालक मुरलीधर केसरवानी ,सह नगर संघचालक नितेश खंडेलवाल, सह नगर कार्यवाह सर्वोत्तम ,अशोक शर्मा, दिनेश अग्रहरी, रजनीश ,संजीव आहूजा ,शरद केसरवानी ,सीतांशु ओझा आदि उपस्थित रहे |

No comments:

Post a Comment