श्रीराम मन्दिर निधि समर्पण को लेकर चल रहे देशव्यापी
अभियान में अब कोरोना योद्धाओं ने भी अपनी निधि समर्पित की। काशी उत्तर भाग प्रचार
प्रमुख अमित ने बताया कि मंगलवार को पंडित दीनदयाल अस्पताल में कोरोना योद्धाओं ने
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए अपना निधि समर्पण करते हुए योद्धाओं ने कहा कि कोरोना
काल के दौरान हम लोगों ने भगवान पर विश्वास कर इस महामारी का सामना किया था। यह
भगवान की ही कृपा है कि हम आज सुरक्षित है और हमारा सौभाग्य है कि इस लड़ाई के बाद ही
हमें मंदिर निर्माण में सहयोग करने का ऐसा सुअवसर प्राप्त हुआ है। मुख्य चिकित्सा
अधिकारी डॉ विश्वेश्वर शुक्ला, डॉ नागेन्द्र सिंह, डॉ रामकुमार यादव, डॉ गोविंद
प्रसाद, डॉ प्रेम प्रकाश, डॉ एस0 डी0 वर्मा, इंदु सिंह, अनिता, अंजू, गीता, संतोष श्रीवास्तव, पारसनाथ सोनकर
एवं अफसाना बेगम समेत उपस्थित अस्पताल के समस्त चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ
एवं सफाईकर्मी बन्धु व बहनों ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र हेतु अपना समर्पण
किया। इस दौरान उत्तर भाग प्रचारक रजत जी ने उन्हें शुभकामना देते हुए कहा कि कोरोना
कालखंड में जिस प्रकार कोरोना योद्धाओं ने अपना सर्वस्व समर्पित किया वह सेवा का
अद्वितीय उदाहरण है और आज चिकित्सक दल का ये समूह श्रीराम के लिए अपना श्रद्धा समर्पण
कर सन्देश दे रहा है कि राष्ट्र का प्रत्येक वर्ग श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण
के लिए एकजुट है।
No comments:
Post a Comment