Thursday, February 4, 2021

सन्त कबीर की नगरी लहरतारा में सबरी की टोली देख रही थी रामदूतों की राह, मन्दिर के लिए समर्पित की निधि

काशी। अभी तक भगवान् श्रीराम की प्रतीक्षा कर रही केवल एक माता सबरी के बारे में हम सभी जानते थे, लेकिन काशी के सन्त कबीर की नगरी लहरतारा में अनेकों  सबरी श्रीराम के दूतों की प्रतीक्षा कर रही थी। गुरुवार को जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत प्रचारक श्री रमेश जी की अगुवाई में रामदूत उनके क्षेत्र में पहुंचे तो उन्हें अपना समर्पण निधि सौंपते हुए कहा कि जब से हमें इस समर्पण निधि अभियान की जानकारी हुई तब से हम इस दिन की प्रतीक्षा कर रहे थे कि इस अभियान से जुड़े लोग हमारे मुहल्ले भी आएँगे और भगवान को हम अपनी श्रद्धा समर्पित करेंगे।

    देश भर में चल रहे श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर समर्पण निधि अभियान के अन्तर्गत कार्यकर्ता प्रतिदिन की भांति गुरुवार को भी जागरूकता हेतु संपर्क कर रहे थे। इसी दौरान काशी प्रांत प्रचारक श्री रमेश जी के साथ सभी लोग सन्त कबीर के प्राकट्य क्षेत्र लहरतारा की एक बस्ती में भी जा पहुंचे। प्रतिदिन परिश्रम कर अपने परिवार की आजीविका चलाने वाली बस्ती की महिलाओं को जब रामदूतों के आने की जानकारी हुई तो टोली के रूप में महिलाओं की एक भीड़ आगे आई और मंदिर निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की। माता-बहनों से भरी यह सबरी टोली अपना निधि समर्पित करते हुए कहा कि "जब से हमहन के पता चलल कि भगवान के मन्दिर बने जात हव, अउर अपने सक्ती-श्रद्धा के अनुसार सब सहयोग कर सकेला, मन्दिर के लोग घरे जाके सबसे मिलत भी हउवन, तब से हमनी के जोहत रहली जा।" श्रीमान रमेश जी ने महिलाओं का यह भाव देखते हुए उनसे कहा कि आपके इसी आस्था और श्रद्धा के फलस्वरूप भगवान श्रीराम के एक भव्य मन्दिर का निर्माण होने जा रहा है और राम का यह मन्दिर, राष्ट्र का मंदिर होगा। इस दौरान संघ के काशी दक्षिण भाग प्रचारक प्रवेश जी, राकेश, कन्हैया, अरविन्द, कमलेश, राजीव आदि उपस्थित रहे।

1 comment: