Sunday, May 30, 2021

काशी उत्तर : पत्रकारिता को दूषित करती हैं नकारात्मक खबरें – डॉ ओ पी सिंह

वरिष्ठ पत्रकार पदमपति शर्मा ने कहा- चौथे स्तभ की पारदर्शिता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है अपुष्ट समाचार

काशी/ देवर्षि नारद जी सत्य और न्याय कि प्रतिमूर्ति थे, वर्तमान पत्रकारिता के चरित्र में भी यह अवधारणा व्याप्त होनी चाहिएI  उक्त विचार विश्व संवाद केन्द्र, काशी के तत्वावधान में प्रचार विभाग, काशी उत्तर भाग की ओर से पत्रकारिता के आदर्श चरित्र देवर्षि नारद जी की जयंती पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता प्रो. ओम प्रकाश सिंह (निदेशक, हिन्दी पत्रकारिता संस्थान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ) ने व्यक्त कियाI  

“वैश्विक महामारी काल में सकारात्मक पत्रकारिता की भूमिका” विषयक वर्चुअल (आभासी) संगोष्ठी में उन्होंने  इस महामारी के दौरान धैर्य एवं आत्मविश्वास के साथ पत्रकारिता को महत्वपूर्ण भूमिका माना, किन्तु इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता द्वारा निर्मित भय एवं तनाव के वातावरण की निंदा कीI उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का सकारात्मक पहलू तब आएगा जब पत्रकारिता शोधपरक एवं मूल्यपरक होगीI पत्रकारिता जन कल्याणकारी होनी चाहिए, नकारात्मक खबरे पत्रकारिता को दूषित करती हैंI विशिष्ट वक्ता डॉ. अत्रि भारद्वाज (महामंत्री, काशी पत्रकार संघ) का कहना था कि कोरोना काल में पत्रकारिता को मानव सेवा का सच्चा पोषक होना चाहिए, उसे सामाजिक कुरीतियों को दूर करके जनजागरण का कार्य करना चाहिएI पत्रकारिता में विश्वसनीयता एवं पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक हैं, पत्रकारों में नैतिकता, चरित्र एवं सेवा भाव होना चाहिएI अंत में उन्होंने कहा कि लेखनी, कलम एवं सोच सकारात्मक होगी तो पत्रकारिता अवश्य अपने आदर्श चरित्र को प्राप्त करेगीI

संगोष्ठी कि अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार पदमपति शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता को समस्या का तटस्थ अवलोकन करना चाहिए I उसे केवल नकारात्मक खबरों के प्रकाशन पर ध्यान न देकर सरकार द्वारा किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों का भी प्रकाशन करना चाहिएI उन्होंने आगे कहा खबरों की पुष्टि के बिना उसे प्रकाशित नहीं करना चाहिए I यह लोकतंत्र के चौथे स्तभ की पारदर्शिता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता हैI अध्यक्षीय सम्बोधन के पश्चात कोरोना काल में दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार बंधुओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये दो मिनट का मौन रखा गया, जिनमें रामेंद्र सिंह, बद्री विशाल, रत्नाकर दीक्षित,  शाश्वत विक्रम गुप्त, शंभूनाथ उपाध्याय,  राकेश चतुर्वेदी, विजय सिंह, अजय शंकर तिवारी समेत सभी पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी गयीI

इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से विभाग संघचालक प्रो. जे पी लाल, वीरेंद्र गुप्त, डॉ. राकेश,  जयंती लाल शाह, प्रदीप कुमार, डॉ राजेन्द्र प्रताप पाण्डेय, डॉ. आशीष,  रजत (प्रचारक काशी उत्तर भाग), विष्णु नारायण, डॉ. अमर आदि ने सहभाग कियाI संचालन एवं स्वागत विजय, दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पण राजेश, कल्याण मंत्रोच्चारण जयंती विक्रम एवं धन्यवाद ज्ञापन अमित ने किया I

No comments:

Post a Comment