Thursday, August 26, 2021

‘ऑपरेशन देवी शक्ति’ – अब तक 800 भारतीय नागरिकों व अफगान सहयोगियों की सुरक्षित वापसी

 

नई दिल्ली. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल से भारतीय नागरिकों और अफगान सहयोगियों को ऑपरेशन देवी शक्तिके तहत सुरक्षित भारत लाया जा रहा है. काबुल से भारतीयों की सुरक्षित वापसी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के नाम के बारे में विदेश मंत्री एस. जयशंकर के ट्वीट से जानकारी मिली. विदेश मंत्री ने मंगलवार को 78 और लोगों को अफगानिस्तान से लाए जाने के बारे में ट्वीट में ऑपरेशन के नाम का उल्लेख किया. उन्होंने लिखा, ‘ऑपरेशन देवी शक्ति जारी है. काबुल से 78 लोगों को दुशांबे के रास्ते लाया गया. आईएएफ-एमसीसी, एअर इंडिया और टीम एमईए को उनके अथक प्रयासों के लिए नमन.

भारत ने 16 अगस्त को काबुल से 40 भारतीयों को विमान से दिल्ली लाकर लोगों को सुरक्षित लाने के जटिल मिशन की शुरुआत की थी. इससे एक दिन पहले ही तालिबान ने अफगानिस्तान के दारुल हुकूमत पर कब्जा कर लिया था.

काबुल में बिगड़ते सुरक्षा हालातों और अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के विभिन्न देशों के प्रयासों के बीच भारत अब तक 800 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित ला चुका है.

प्रधानमंत्री ने 17 अगस्त को सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में अधिकारियों को अफगानिस्तान से सभी भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने और भारत आने के इच्छुक अफगान हिन्दुओं और सिक्खों को शरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था.

काबुल में मौजूद भारतीय दूतावास से 17 अगस्त को अपने सभी कर्मियों को वापस लाने के बाद जयशंकर ने मिशन को कठिन और जटिलकरार दिया था. मंगलवार को भारत अपने 25 नागरिकों और कई अफगान सिक्खों तथा हिन्दुओं सहित 78 लोगों को दुशांबे से लेकर आया, जिन्हें एक दिन पहले काबुल से तजाकिस्तान की राजधानी पहुंचाया गया था.

वहीं, हजारों अफगान नागरिक काबुल हवाई अड्डे के आस-पास एकत्र हैं जो तालिबान के कब्जे के बाद अपना देश छोड़ना चाहते हैं. उन्हें डर है कि तालिबान के साथ देश में बर्बरता का दौर फिर लौट आएगा.

स्रोत- विश्व संवाद केन्द्र, भारत

No comments:

Post a Comment