Tuesday, May 24, 2022

चौथे स्तम्भ में पत्रकार आज भी संवैधानिक मानदण्ड से है बाहर - रामाशीष

सोनभद्र। विश्व संवाद केंद्र काशी द्वारा आयोजित प्रचार विभाग सोनभद्र के संयोजन में आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सन्त कीनाराम महिला महाविद्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुए आत्मनिर्भर भारत मे पत्रकारों की भूमिका विषयक संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता व अतिथि प्रज्ञा प्रवाह के क्षेत्रीय संगठन मंत्री और उत्तरप्रदेश, बिहार एवं झारखण्ड के प्रभारी रामाशीष जी ने कहा कि जनसमान्य में पत्रकार को चौथा स्तम्भ तो माना जाता है लेकिन सरकार के दायरे में केवल तीन स्तम्भ कार्यपालिका, न्याय पालिका, विधायिका के ही दर्ज है। पत्रकार आज भी चौथे स्तम्भ में संवैधानिक मानदण्ड से बाहर है।

      कार्यक्रम का शुभारंभ देवर्षि नारद एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर मंचस्थ अतिथियों ने किया। अपने उद्बोधन में मुख्य वक्ता रामाशीष जी ने अतीत से वर्तमान की पत्रकारिता व इनमें आये परिवर्तन परिवर्धन का बारीकी से विश्लेषण करते हुए ब्रह्मा के मानस पुत्र देवर्षि नारद के देव, दानव, दैत्य सबसे समान अधिकार की बात को गहराई से उकेरा। उन्होंने कहा कि नारद जी सुर-असुर श्रृंखला में अधिकार रखते हुए लोक कल्याण की भावना से विशेष कदम उठाते, लोककल्याण कामना के साथ सुझाव-परामर्श देते हुए जनहित के दृष्टान्तों को प्रस्तुत करते रहे।

      कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सन्त कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.गोपाल सिंह ने पत्रकारिता के पुरातन से नवीन आयामों को बखूबी व्याख्यायित किया और विभिन्न मानदंडो की परिभाषा को अन्तस्तल से उकेरते हुए राष्ट्रहित मे जनजीवन के अन्यान्य आवश्यक पहलुओं को उजागर करने की बात कही। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.ब्रिजेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि केवल पूंजीवाद की व्यवस्था में सिमट रही वर्तमान पत्रकारिता से विरत रहते हुए पत्रकारिता की आदर्श आचारसंहिता के धरातल पर टिके मूल सिद्धांतों का यथार्थ लेखनीबद्ध करने की जरूरत है।

      इस दौरान जनपद के पांच श्रेष्ठ पत्रकारों पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, रामनारायण सर्राफ, भोलानाथ मिश्र, परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव पुष्कर और विजय शंकर चतुर्वेदी को नारद पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग प्रचारक प्रवेश, नन्दलाल, आलोक सिंह, बृजेश सिंह, पंकज पांडेय, महेश शुक्ला, योगेश, बृजेश चौबे, गौतम बरनवाल, राकेश शरण मिश्र, महेंद्र शुक्ला, दीपेश, ललित, शशांक, कृष्णप्रताप व मातृ शक्ति के रूप में असिस्टेंट प्रोफेसर दीपाली, तृप्ति केशरवानी, राधिका आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार भोलानाथ मिश्रा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक राकेश शुक्ला व अतिथि परिचय कार्यक्रम संयोजक नीरज कुमार सिंह ने कराया।

No comments:

Post a Comment