Friday, June 10, 2022

पथ संचलन निकालकर स्वयंसेवकों ने सामूहिक एकता, अनुशासन तथा राष्ट्रभक्ति का दिया परिचय

प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रशिक्षित गणवेशधारी बृहस्पतिवार को शिक्षार्थी स्वयंसेवकों ने नैनी स्थित माधव ज्ञान केंद्र इंटर कॉलेज में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग-प्रथम वर्ष (सामान्य) के दौरान घोष  के साथ पथ संचलन निकाला| माधव ज्ञान केंद्र इंटर कॉलेज नैनी प्रांगण से शुरू हुआ यह पथ संचलन नागरिकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। पथ संचलन में काशी प्रांत प्रचारक श्रीमान रमेश जी की उपस्थिति से स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन हो रहा था

इस दौरान विभिन्न चौराहों समेत सड़क के दोनों किनारों पर खड़े नागरिकों द्वारा स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया| हाथों में दंडदिलों में राष्ट्रभक्ति का भाव संजोए सैनिकों की भांति कदम से कदम मिलाते हुए संघ के तीन विभागों तथा पांच प्रशासनिक जिलों से आए साढ़े तीन सौ प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं का यह पथ संचलन माधव ज्ञान केंद्र के पश्चिमी द्वार  से पथ संचलन जेल चौराहे पर पहुंचा। वहां से अंबेडकर नगर से आगे बढ़ता हुआ बेथनी कान्वेंट 

स्कूल से पुलिस चौकी जेल रोड पहुंचा, वहां से अरैल चौराहे पहुंचकर संगम मार्ग की ओर से उत्तरी लोकपुर चौराहे होते हुए आर्य समाज मंदिर से आगे बढ़कर माधव ज्ञान केंद्र के उत्तरी दरवाजे से परिसर में पहुंच कर समाप्त हुआ। संचलन में मा.प्रांत संघचालक डॉ विश्वनाथ लाल निगमसह प्रांत प्रचारक मुनीश जी, विभाग प्रचारक डॉ पियूष जी, वर्ग अधिकारी रमेश जीवर्ग कार्यवाह हरीश जीसह वर्ग कार्यवाह घनश्याम जी, सह प्रांत कार्यवाह राज बिहारी जी, प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. मुरारजी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन को निर्विघ्न पूर्ण कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।




No comments:

Post a Comment