Thursday, January 18, 2024

भव्य शोभायात्रा से श्रीराममय हुआ गाजीपुर, छतों से हुई पुष्प वर्षा

नन्दगंज (गाजीपुर)। देश भर में श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्साह शीर्ष पर है| अपने आराध्य श्रीराम के प्रति भक्ति देखकर ऐसा लग रहा है जैसे त्रेता युग लौटकर वापस आ गया हो| इसी क्रम में मंगलवार को नन्दगंज बाजार में श्रीराम शोभायात्रा झांकी निकाली गयी। इस अवसर पर छोटे छोटे बालको को प्रतीकात्मक रूप में राम, लक्ष्मण जानकी और हनुमान जी के रूप में रथ पर बैठाकर गाजा बाजा, ढोल-डमरू आदि के साथ पूरे नगर में भ्रमण किया गया। यात्रा में सैकड़ो की संख्या में माताएं, बहनो के साथ वृद्धजन, युवाओं और बच्चों ने भाग लिया। श्रीराम शोभायात्रा बरहपुर स्थित रामलीला मैदान से शुरू होकर चोचकपुर मोड़, शादियाबाद मोड़, पूर्वी रेलवे क्रासिंग, रेलवे स्टेशन चौराहा से होते हुए पुनः बरहपुर स्थित रामलीला मैदान पर समापन हुआ।

    यात्रा नगर के जिस जिन स्थानों से गुजर रही थी माताएं बहने घर की छतों से पुष्प वर्षा करने के साथ ही श्रीराम, सीता माता और लक्ष्मण जी और हनुमान जी को माला पहनाकर जगह जगह आरती उतार रही थी। शोभा यात्रा से पूरा नगर भक्तिमय हो गया था। रामजानकी स्कूल के प्रबंध समिति व सैकड़ो छात्र/ छात्राओं ने पंक्ति बनाकर श्रीराम शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। शोभायात्रा झांकी निकालने में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खण्ड देवकली, रामलीला कमेटी बरहपुर व भारत विकास परिषद मौनी बाबा नन्दगंज का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर सैदपुर में मुख्य रूप से जिला प्रचारक गौरव, नगर प्रचारक मंगल, राममंदिर अभियान के सचिव डॉ संतोष यादव, जिला संघचालक सुरेन्द्र यादव, जिला कार्यवाह सत्येन्द्र, अंकित जायसवाल, रविन्द्र श्रीवास्तव आदि  उपस्थित  रहे|


No comments:

Post a Comment