Thursday, January 4, 2024

संगम नगरी शोभा यात्रा से हुई राममय

प्रयागराज| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार की ओर से प्रयागराज में निकाली गई भव्य शोभायात्रा निकाली गयी| विशाल परेड ग्राउंड में एकत्रित उत्साहित राम भक्तों के विशाल समूह का नेतृत्व श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने किया| श्रीराम लक्ष्मण की झांकी से सुसज्जित रथ के समक्ष ब्रह्मचारियों ने शंख ध्वनि की तत्पश्चात यात्रा शुरू हो गई। काशी के सहप्रांत प्रचारक मुनीश जी एवं विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत अध्यक्ष के.पी. सिंह की उपस्थिति में निकली यात्रा में श्रीरामभक्तों की टोली सर पर केसरिया पगड़ी बांधे और हाथ में भगवा पताका लिए जयश्रीराम का गगनभेदी उद्घोष कर रहे थे| 

शोभायात्रा अलोपी बाग चौराहे से सोहबतिया बाग पहुंची वहां से पैट्रोल पंपसे आगे बढ़ती हुई पार्वती अस्पताल के सामने से भारद्वाज आश्रम पहुंची‌। ली। रेड ईगल चौराहे से ओल्ड कैंट होती हुई शोभायात्रा तेलियरगंज पहुंची| वहां से ऑप्ट्रॉन चौराहा होते हुए महाराणा प्रताप चौराहा लोक सेवा आयोग कार्यालय से होकर लगभग 17 किलोमीटर की यह यात्रा जॉर्ज टाउन स्थित संघ कार्यालय में पहुंचकर पूर्ण हुई।

शोभा यात्रा में महन्त कौशल्या नंद गिरी, प्रांत कार्यवाह डॉ.राज बिहारी, मा.सह विभाग संघचालक नागेंद्र जी, प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ.मुरारजी त्रिपाठी, राष्ट्र सेविका समिति की रचना सिंह, कंचन लता समेत बड़ी संख्या में मातृशक्ति के अतिरिक्त भाग प्रचारक राज्यवर्धन, कार्यवाह मुकेश, रितेश जी, अवधेश, दिलीप, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विद्या भारती आदि संगठनों के अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment