Friday, August 23, 2024

गाजीपुर/चन्दौली : बांग्लादेश की घटना से आहत हिन्दू रक्षा समिति ने हिन्दू जन आक्रोश रैली निकालकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

गाजीपुर/चन्दौली। बांग्लादेश सहित पूरे विश्व में हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उददेश्य से गुरूवार को राजकीय होम्योपैथक कालेज गुरूबाग रौजा से हिन्दू जन आक्रोश रैली निकाली गयी| रैली में वक्ता के रूप में सच्चिदानन्द राय, अधिवक्ता रणजीत सिंह, गायत्री शक्तिपीठ के सुरेन्द्र नाथ सिंह, आदित्य प्रकाश आर्य समाज, दिनेश चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि बांग्लादेश में हर जिले में यह वीभत्स कुकृत्य होने की सूचना है| कटटरपंथियों के निशाने पर शमशान तक नही बचे है| मंदिरो को भारी क्षति पहुचाई गयी है। निरंतर अंतराल पर होने वाले ऐसे दंगों का ही परिणाम है कि बांग्लादेश में हिन्दू जो विभाजन के समय 32 प्रतिशत से घटकर अब 8 प्रतिशत से भी कम बचे है और वे भी लगातार जिहादी उत्पीड़न के शिकार है। देश की सरकार से हर सम्भव कदम उठाने की मांग करती है। वर्तमान में बांग्लादेश राजनैतिक षड़यत्र और अराजकता की दौर से गुजर रहा है जिसमें वहां  रहने वाले निर्दोष अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर धर्मान्धता के कारण अमानवीय अत्याचार किये जा रहे है। हिन्दुओ की सम्पत्ति को लूटा जा रहा है हिन्दू महिलाओं पर घिनौने अत्याचार किये जा रहे है। उनकी आबरू लूटकर हत्या की जा रही है, जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है। ऐसे में हिन्दू वहां एक लावारिश की भांति अपने जीवन भीख जिहादियो से मांग रहे है। ऐसी परिस्थति में भारत का हिन्दू समाज मुख दर्शक नहीं बना रहेगा। अपने हिन्दू भाई बहनो की सुरक्षा के लिए हम सभी हर सम्भव प्रयास करेगे। बाग्ंलादेश की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए वहा शान्ति एवं सौहार्द कायम रखने हेतु भारत सरकार से अपेक्षा है। हिन्दु हमेशा शान्ति प्रिय रहा है| आज गाजीपुर के सभी हिन्दु संगठन जिसमें व्यापारिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनो द्वारा बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओ प्रति अत्याचार के विरूद्ध जनाक्रोष मार्च किया गया। आज हम भारत सरकार को इस ज्ञापन के माध्यम से निवेदन करते है कि बांग्लादेश के साथ साथ विश्व के हिन्दू समुदाय की सहायता व सुरक्षा के लिए जो आवश्यक कदम अतिशीघ्र उठाकर प्रभावी कार्यवाही करे। जिससे हिन्दू समाज की सुरक्षा हो सके। महामहिम राष्ट्रपति भारत गणराज्य को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम को सरयू पाण्डेय पार्क में दिया गया। इस अभियान के समर्थन में सिविल बार एसोसिएशन, अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी, श्री हंसयोग आश्रम, प्रजापति ब्रम्हकुमारी आश्रम, श्रीगुरूसंत आश्रम गुरूबाग, आर्यसमाज समिति, गायत्री शक्तिपीठ, बालदुर्गा पूजा समिति नबाबगंज, मानस समिति हनुमान मंदिर कोट, नव युवक दुर्गा पूजा समिति मारकीनगंज, संयुक्त दुर्गा पूजासमिति चीतनाथ, जिला उद्योग व्यापार मण्डल, बजरंग दल, हिन्दु जागरण मंच, भारत विकास परिषद, अधिवक्ता परिषद, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, वनवासी कल्याण आश्रम समिति रहा। रैली ओवरब्रिज विश्वेश्वरगंज होते हुए महुआबाग, ओपियम फैक्ट्री होते हुए कचहरी स्थित सरयू पाण्डेय पार्क मे आकर सभा का रूप लिया।


चन्दौली में हिन्दू समाज ने किया आक्रोश प्रदर्शन, कहा – बांग्लादेश में हिन्दुओं-अल्पसंख्यकों की पीड़ा असहनीय  

चंदौली : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे है अत्याचार के विरोध में चंदौली में हिन्दू समाज के साथ विभिन्न हिंदू संगठनों ने हिंदू रक्षा समिति द्वारा आयोजित रैली में सहभाग किया| वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं एवं अन्य अल्पसंख्यक समाज के साथ हो रहे अत्याचार और हिंसा को भारत का हिन्दू समाज सहन नही करेगा| बांग्लादेश में हिन्दू एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का घर जलाया जा रहा है, उनके साथ लूट, हत्या, महिलाओं-बच्चियों के साथ बलात्कार, उनकी हत्याएं की जा रही है| वहां पर अल्पसंख्यक समाज की पीड़ा असहनीय है| वंदेमातरम और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ रैली चंदौली की यूनियन बैंक शाखा के सामने से प्रारंभ होकर कचहरी होते हुए लगभग 6 किलोमीटर यात्रा करके वापस उसी स्थान पर समाप्त हुई| रैली में चंदौली जनपद के विभिन्न हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित थे| बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हाथों में तख्तियां एवं तिरंगा ध्वज लेकर लोगों ने रैली में सहभाग किया| रैली के पश्चात हिंदू रक्षा समिति के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा गया| अंत में समस्त हिंदू समाज द्वारा विश्व में अलग-अलग स्थानों पर रह रहे सभी हिंदू परिवारों की सुरक्षित रहने की भी कामना की गई| रैली में प्रमुख रूप से गुलाब सिंह, रामकिशोर पोद्दार, आशुतोष, डॉ अनिल यादव, शंभू गुप्ता, विकास चौधरी, संतोष उपाध्याय, भुवनेश्वर, रोहित जायसवाल, कृष्णा इत्यादि नागरिक उपस्थित थे|

No comments:

Post a Comment