Wednesday, June 24, 2020

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के प्रसाद का डाकघर से होगा वितरण



श्रावण मास बाबा विश्वनाथ के भक्तों को घर बैठे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद मिलेगा. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डाकघर के माध्यम से प्रसाद भेजे जाने की तैयारी डाकघर ने शुरू कर दी है. 

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में श्रावण मास में दर्शन के लिए देश-विदेश से बक्तों की भीड़ उमड़ती है. इसके बावजूद पिछले कई वर्षों से बड़ी संख्या में लोग डाक विभग से ऑनलाइन  प्रसाद मंगवाते हैं. डाक विभाग ने इस वर्ष भी डिब्बाबंद प्रसाद श्रदालुओं तक पहुंचाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. डिब्बाबंद प्रसाद में श्रीकाशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की छवि, महामृत्युंजय महायंत्रम, शिव चालीसा, धातु का बेलपत्र, राद्राक्ष के 108 दाने की मला और रक्षा सूत्र इत्यादि सम्मिलित है. यह प्रसाद का पैकेट इलेक्ट्रानिक मनीआर्डर से स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा जाता है.

No comments:

Post a Comment