Wednesday, June 24, 2020

काशी में खुलेगा प्रदेश का पहला पैकेजिंग संस्थान


फलों और सब्जियों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए काशी के रामनगर में भारतीय पैकेजिंग संस्थान खोलने की तैयारी की जा रही है. इसका निर्माण राल्हुपुर मल्टीमॉडल टर्मिनल के आसपास किया जायेगा. मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारीयों के साथ बैठक कर इसकी तैयारी में लगे हैं. पैकेजिंग संस्थान की कार्ययोजना के लिए शीघ्र ही वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधिकारीयों को प्रधानमंत्री का प्रस्ताव भेजा जाएगा. 
युवाओं के लिए रोजगार के अवसर:
जिलाधिकारी के अनुसार इस संस्थान से युवाओं को बड़े रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे. इसे शर शहर में प्रस्तावित तीन पैक हाउस व राजातालाब पेरिशिबल कार्गो से जोड़ा जाएगा. यहाँ से प्रशिक्षित युवाओं को कार्गों में नौकरी भी दी जा सकती है. 

No comments:

Post a Comment