Tuesday, June 9, 2020

पूर्वांचल के छः जनपदों में पाए गये १९ कोरोना संक्रमित

सोमवार को पूर्वांचल के छः जिलों में कोरोना संक्रमित लोग पाए गये. इनमें सोनभद्र के एक ही परिवार के आठ लोग सम्मिलित हैं.  इन जिलों में वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर और बलिया शामिल है.
वाराणसी
सोमवार को वाराणसी में कोरोना के दो नये मामले पाए गये जिनमें से भेलूपुर थाना के सोनारपुरा क्षेत्र की एक ४५ वर्षीय महिला हैं. दूसरा मामला ५२ वर्षीय एक व्यक्ति हिमाचल प्रदेश में नौकरी करता था और ५ जून को ट्रान्सफर होकर ट्रेन द्वारा वाराणसी आया था जो भेलूपुर थाना के ब्रिज एन्क्लेव में रह रहा है.  उक्त व्यक्ति ने नौकरी पर जाने से पहले अपना जाँच कराया था.
मीरजापुर 
मीरजापुर में भी दो कोरोना के मरीज पाए गये. जनपद में अब  कुल कोरोना संक्रमित सक्रीय मामलों की संख्या १४ हो गयी है.
चंदौली 
जिले में सोमवार को ३ कोरोना संक्रमित मिले. इनमे से २ मुंबई से और १ नासिक से अपने घर लौटा था. ये लोग नियमताबाद, बरहनी और चहनियाँ विकास खण्ड में रहने वाले हैं.
भदोही 
भदोही में भी २ कोरोना संक्रमित पाये गये. दोनों संक्रमितो में एक ३२ वर्षीय युवक औराई का और दूसरा ज्ञानपुर का निवासी है. 
सोनभद्र 
सोनभद्र जिले में चोपन थाना के मारकुंडी में सोमवार को एक ही परिवार के आठ लोग संक्रमित पाए गये. वे लोग १० दिन पूर्व मुंबई से गाँव लौटे थे.
बलिया 
सोमवार को बलिया जिले में भी २ लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

No comments:

Post a Comment