Monday, July 20, 2020

काशी : शिवभक्तों का सेवा-धन जरुरतमंदों को समर्पित, समितियों ने लिया कोरोना संक्रमण में प्रभावितों की सहायता का निर्णय

काशी I कोरोना संक्रमण के कारण इस बार सावन महीने में कांवर यात्रा पर प्रतिबन्ध लगाया गया. प्रतिबन्ध लगने से कांवरियां शिविर भी नहीं लगाये गये. इन शिविरों में शिवभक्त कांवरियों के सेवा की परम्परा निरंतर चलती है. "नर सेवा, नारायण सेवा" की भावना से काम कर रहे कावारियां सेवा समितियों के कार्यकर्ताओं ने एक महत्वपूर्ण और सराहनीय निर्णय लेकर सेवा-परम्परा को जीवित रखा. प्रतिबन्ध और कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए इन समितियों ने शिवभक्तों की सेवा के लिए एकत्र धन से संक्रमण के दौरान हुए प्रभावित लोगों की सहायता का निर्णय लिया है.

विभिन्न समितियों से जुड़े लोगों का कहना है कि शिविर में खर्च होने वाली धनराशि से जरुरतमंदों की सहायता की जा रही है. शिविर नहीं लगने के बाद भी हम लोगों का सेवा कार्य जारी है. लॉकडाउन के कारण जरुरतमंदों को  अनाज और भोजन के पैकेट के आलावा मास्क और सेनेटाइजर भी वितरित किया जा रहा है. 

No comments:

Post a Comment