Friday, August 14, 2020

बनारस के रेलवे स्टेशनों पर देखा जा सकेगा विश्व प्रसिद्द गंगा आरती का सजीव प्रसारण

jawans detonating for parcel for five days - पार्सल के ...
काशी में होने वाली विश्व प्रसिद्द   को देखने के लिए अब गंगा घाटों तक नहीं जाना पड़ेगा. आरती का सीधा प्रसारण अब शहर के दो प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर किया जाएगा. स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इस माह के अंत तक  पंचों प्रहर की आरती मंडुआडीह और कैंट रेलवे स्टेशन पर बड़े स्क्रीन पर प्रसारित की जाएगी. इसके साथ ही अन्य रेलगाड़ियों के आने के समय आरती की सूचना डिस्प्ले पर दी जाएगी. 
हाईमास्ट पोल पर कैंट और शहर की सुन्दरता काशी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्वप्रसिध्द आरती दर्शन की भी सुविधा मिलेगी. यह प्रसारण  दोनों स्ततिओनोन पर 18 फुट लम्बी और 16 फुट चौड़ी स्क्रीन पर की जाएगी. 
दूर तक देखी जा सकेगी आरती 
कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के हेल्प डेस्क के पास ही एलईडी स्क्रीन लगाईं जाएगी. स्क्रीन ऊंचाई तक लगाईं जाएगी, जिससे सर्कुलेटिंग एरिया से स्क्रीन पर आरती सिर्फ कैंट स्टेशन पर ही नहीं चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर से भी देखा जा सके. 

No comments:

Post a Comment