वाराणसी के आशापुर क्षेत्र की बीटेक उत्तीर्ण अंजलि ने इस हेलमेट को ऐसा बनाया है कि रोबोट हेलमेट पीछे से हमला करने वाले दुश्मनों से सावधान करेगा. इसकी अनेक विशेषताओं में एक विशेषता यह भी है कि इसे सर पर रखने के साथ जमीन पर रख कर चला भी जा सकता है. विशेष रूप से सेना के लिए तैयार किया गया यह हेलमेट फ्रीक्वेंसी पर काम करेगा. वायरलेस तकनीक से युक्त इस रोबो हेलमेट में वायरलेस फायर ट्रिगर है जो रेडियो फ्रीक्वेंसी की मदद से हेलमेट में लगी बैरल से जुड़ा होता है. इसकी विशेषता यह भी है कि यह किसी भी तरह के राइफल गन के ट्रिगर के पास लगाया जा सकता है. यदि धोखे से कोई दुश्मन पीछे से हमला करने की कोशिश करता है तो हेलमेट जवान को अलर्ट कर देता है.
No comments:
Post a Comment