Monday, August 24, 2020
देश में कोरोना से स्वस्थ होने की रफ्तार तेज, मृत्यु दर में भी आई कमी
भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर अच्छे संकेत आने शुरू हो गये हैं. भारत में अब सक्रीय मामलों की स्थिति एक चौथाई से भी कम हैं. देश में जहाँ संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ़्तार तेज हुई है वहीं मृत्यु दर में भी कमी आई है. अब तक भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 30 लाख 99 हजार 765 पहुँच चुकी है जबकि लभभग 75 फीसद लोग स्वस्थ होकर अपने घर पहुँच चुके हैं. भारत में अब सिर्फ 7 लाख 14 हजार 568 मामले सक्रिय हैं. इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मृत्यु का दर भी कम हुआ है, अब मृत्यु दर 1.86 फीसद पर आ गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने का आंकड़ा 23 लाख 27 हजार पहुँच चुका है. विश्व के अन्य देशों की अपेक्षा भारत में स्वस्थ होने वालों का दर अधिक और मृत्यु दर सबसे कम है.
No comments:
Post a Comment