Monday, September 21, 2020

184 दिन बाद खुला श्रीसंकटमोचन मंदिर, गूंजा जय श्रीराम, 20,000 श्रद्धालुओं ने किया दर्शन-पूजन

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश के अनेक मंदिरों के साथ मंदिरों का नगर कहा जाने वाला काशी का प्रमुख मंदिर श्रीसंकटमोचन मंदिर भी अब तक बंद रहा. रविवार को लगभग छह माह और कुल 184 दिन बाद इस मंदिर को पुनः खोला गया. मंदिर खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी कतार लग गयी. पूरा परिसर जय श्रीराम, जय बजरंगबली और हर हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा. देश में कोविड-19 की आहट लगते ही 21 मार्च से मंदिर में दर्शन बंद कर दिया गया था.

काशी समेत आस पास के अन्य क्षेत्रों से आये श्रद्धलुओ का कहना था कि मंदिर खुलने की सूचना मिलते ही उन्होंने पहले दिन ही दर्शन की योजना बना ली थी. मंदिर में सुबह साढ़े चार बजे प्रतिदिन की भांति मंगला आरती की गयी. इस दौरान मंदिर प्रशासन ने शासन द्वारा घोषित गाइड लाइन के साथ पूरी व्यवस्था का ध्यान रखा. मंदिर में मास्क लगाए और गमछा से मुंह ढंके व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जा रहा था. प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग की जा रही थी. मंदिर में प्रवेश करते ही सैनिटाइजर टनल में सभी को सैनिटाइज किया जा रहा था. परिसर में रस्सी बाँधकर आवागमन का मार्ग बनाया गया है. मंदिर प्रशासन के अनुसार रविवार को मंदिर खुलने के बाद लगभग 20 हजार लोगों ने दर्शन-पूजन किया.   




No comments:

Post a Comment