Thursday, January 7, 2021

हिंदी तिथि से मनाई गई महामना मालवीय की 159वीं जयंती

महामना के सपने को साकार करने का आधार बनेगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020प्रो. डीपी सिंह

काशी / भारत रत्न और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की हिंदी तिथि से 159 वी जयंती विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को मनाई गई इस दौरान परिश्रम के विभिन्न स्थानों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए इस अवसर पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर डीपी सिंह ने विश्वविद्यालय के मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र की ओर से शुरू की गई महामना व्याख्यानमाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि महामना ने मूल्यपरक शिक्षा और शिक्षालय के माध्यम से महान राष्ट्र के निर्माण का  स्वप्न देखा था इसके लिए वह मातृभाषा में प्राथमिक और उच्च शिक्षा की पैरवी करते थे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 मातृभाषा में शिक्षा के सबसे बड़े पैरोकार महामना के सपने को साकार करने का आधार बनेगी।

    परिसर में हिंदी  तिथि के अनुसार पौष कृष्ण अष्टमी को मनाए जा रहे जयंती उत्सव का शुभारंभ विश्वविद्यालय में रुद्राभिषेक के साथ हुआ इस दौरान मालवीय भवन में 31 दिसंबर से चल रहे श्रीमद्भागवत पारायण की  पूर्णाहुति विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा की गई। परिसर में आयोजित महामानव व्याख्यानमाला का उद्घाटन करते हुए प्रोफेसर  धीरेंद्रपाल सिंह ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि मालवीय जी की परिकल्पना के अनुरूप धर्म और विज्ञान के बीच बीएचयू स्वयं को एक सेतु के रूप में प्रस्तुत करेगा।


No comments:

Post a Comment