Sunday, January 31, 2021

ग्राम प्रधानद्वय नसीम और शमसुद्दीन ने श्रीराम मन्दिर के लिए समर्पित किया निधि, मन्दिर निर्माण के लिए सम्प्रदाय और दल से आगे बढ़कर मिल रहा जनसहयोग

जगदीशपुर (अमेठी) / अयोध्या में चल रहे श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण में अपेक्षा से अधिक लोगों का जनसहयोग मिल रहा है। इसके साथ ही श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निधि समर्पण अभियान के माध्यम से प्रतिदिन समाज को सामाजिक समरसता का एक नया संदेश मिल रहा है। "सबके हैं राम" की भावना से इस अभियान को समाज का हर वर्ग सफल बनाने में जुटा हुआ है। 

देशभर में लोग सम्प्रदायवाद और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रभु श्रीराम को निधि समर्पित कर रहे हैं। भगवान श्रीराम के प्रति आस्था शनिवार को जगदीशपुर में देखते ही बनी। जिला प्रचार प्रमुख, जगदीशपुर ने बताया कि शनिवार को जगदीशपुर के पालपुर और नियावां के ग्राम प्रधानद्वय नसीम और शमसुद्दीन ने भी निधि समर्पित कर न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र को प्रेरित करने का कार्य किया है, बल्कि सामाजिक समरसता का एक अनूठा संदेश दिया है। इसी क्रम में राजनीतिक विचारधारा से आगे बढ़ते हुए क्षेत्र के बिहारी लाल यादव ने भी अपना निधि समर्पण किया। शनिवार को जगदीशपुर समेत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से डॉ. आर एल यादव, डॉ. संजय, पूनम यज्ञसैनी, मुन्ना त्रिवेदी, गुड्डू इत्यादि श्रीरामदूतों ने देखते ही देखते 15 लाख से अधिक की निधि का समर्पण कर अयोध्या में श्रीराम के भव्य मन्दिर निर्माण के लिए प्रसन्नता व्यक्त की।

No comments:

Post a Comment