Wednesday, February 3, 2021

फर्जी रसीद बना कर धन संग्रह कर रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

भोपाल में राम मंदिर निधि समर्पण के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है , अशोका गार्डन क्षेत्र में एक युवक ने फर्जी रसीद बनाकर एक दुकानदार से धन संग्रह कर लिया जानकारी लगते ही विहिप के कार्यकर्ताओं ने अशोका गार्डन थाने में जाकर मामले की शिकायत की । जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया । अशोका गार्डन थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव के अनुसार बिलासपुर के रहने वाले 28 वर्षीय मनीष राजपूत नाम का युवक जो कि अशोका गार्डन की फ्रेंड्स कॉलोनी में  अपने मामा के यहां रहता है और प्राइवेट जॉब करता है । उक्त युवक ने राम जन्मभूमि संकल्प सोसायटी के नाम से दो लोगों से चंदा ले लिया इसके लिए वह बाकायदा फर्जी रसीद बांट रहा था । 

ऐसे आया मामला सामने 

31 जनवरी को अशोका गार्डन के फ्रेंड्स कॉलोनी में विहिप  के कार्यकर्ता शशांक जायसवाल नाम के शख्स की दुकान पर धन संग्रह करने पहुंचे तो दुकानदार ने बताया कि मनीष नाम का युवक पहले ही राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह की रसीद दे चुका है इसके बाद विहिप  पदाधिकारियों ने दुकानदार से रसीद दिखाने को कहा तो उसने मनीष राजपूत द्वारा दी गई राशि दिखाई दुकानदार ने जो रसीद विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को दिखाई वह राम भूमि संकल्प सोसायटी भोपाल की रसीद थी जो राम जन्मभूमि न्यास द्वारा अधिकृत रसीद नहीं थी । जिसके बाद तुरंत ही विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री यतेंद्र पाल सिंह यादव ने अशोका गार्डन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई श्री यादव की शिकायत पर अशोका गार्डन थाने ने मनीष राजपूत नाम के युवक के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर मनीष को गिरफ्तार  कर पूछताछ की जा रही है ।

दो लोगो से लिया चंदा 

मनीष ने पुलिस को बताया कि वह अब तक सिर्फ दो लोगों से ही चंदा ले पाया था एक दुकान संचालक से उसने ₹151 और एक अन्य से ₹51 चंदे के रूप में लिए हैं उसने उन्हें रसीद भी दी है पुलिस ने आरोपी के पास से दोनों रसीद जब्त  कर ली . टीआई श्रीवास्तव के अनुसार इस मामले में कुछ और लोग भी सामने आ सकते हैं वही मनीष खुद को पत्रकार बता रहा है उसका कहना है कि वह यूट्यूब पर चलने वाले चैनल में जॉब करता है पुलिस के मुताबिक मनीष का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। 

श्रोत - विश्व संवाद केन्द्र, भोपाल

No comments:

Post a Comment