Thursday, April 15, 2021

आज़ादी का अमृत महोत्सव – एनसीसी ने जलियांवाला बाग के बलिदानियों को याद किया

नई दिल्ली. राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने आज ही के दिन यानि 13 अप्रैल, 1919 को जान गंवाने वाले जलियांवाला बाग नरसंहार के बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी. यह श्रद्धांजलि आजादी के अमृत महोत्सवके निमित्त दी गई, जिसमें राष्ट्र आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है.

कुल 14 लाख का मजबूत कैडेट बेस रखने वाले एनसीसी के कैडेट्स नुक्कड़ नाटकों, देशभक्ति गीतों, भाषणों और नाटकों के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए देश भर के 75 स्थानों पर एकत्र हुए. कैडेट द्वारा दी गई श्रद्धांजलि ने समूचे वातावरण को देशभक्ति के उत्साह से भर दिया और कई स्थानीय लोग भी कार्यक्रमों में शामिल हुए. सोशल मीडिया पर भी #NCCremembersJallianwala हैशटैग चला.

इस अवसर पर एनसीसी ने एकल उपयोग प्लास्टिकके खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए एक अखिल भारतीय अभियान भी शुरू किया. स्वच्छता का संदेश और एकल उपयोग प्लास्टिककी समाप्ति का संदेश देकर रनिंग का आयोजन करने के बाद कैडेट्स इन 75 स्थानों पर एकत्र हुए. #NCCagainstPlastic हैशटैग के जरिए सोशल मीडिया पर यह संदेश फैलाया गया.

देश के एक प्रमुख युवा संगठन एनसीसी ने अपनी स्थापना के बाद से ही राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसने अपने चरित्र को साकार रूप प्रदान कर और युवाओं को एकता और अनुशासनका रास्ता दिखाकर लाखों के जीवन को बदल दिया है. संगठन ने जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल जागरूकता और स्वच्छता अभियान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर आम जनता में जागरूकता फैलाने में प्रशंसनीय योगदान दिया है.

स्रोत- विश्व संवाद केन्द्र, भारत

No comments:

Post a Comment