Monday, April 18, 2022

स्वदेशी और स्वावलंबन की भावना जगाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा संघ - डा.मुरारजी

 

प्रयागराज। स्वदेशी और स्वावलंबन की भावना जगाने के लिए संघ निरंतर कार्य कर रहा है। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव पारित होने के बाद इस दिशा में काशी प्रांत में तेजी से कार्य प्रारंभ हो गया है। रोजगार के अवसर बढ़ाकर आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना साकार हो सकेगी। उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, काशी प्रान्त के प्रांत प्रचार प्रमुख डा.मुरारजी त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कही| वे रविवार को प्रयागराज के प्रयाग दक्षिण भाग के नयापुरा करेली के भवापुर स्थित राम बारात पार्क में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, लोकमान्य नगर की महावीर शाखा के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित कर रहे थे|

उन्होंने आगे कहा कि हमारी शाखाएं खेल एवं व्यायाम ही नहीं सिखाती बल्कि ये शाखाएं सामाजिक परिवर्तन का मुख्य आधार है। इसलिए शाखाओं को सुदृढ़ करने एवं शताब्दी वर्ष तक देश के सभी गांवों एवं बस्तियों में संगठन ने शाखाओं को पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को पाने के लिए स्वयंसेवकों को अपने प्रयास और तेज करने  होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में बार एसोसिएशन हाईकोर्ट के पूर्व महासचिव अविनाश चन्द्र  ने संघ की देशभक्ति एवं सामाजिक समरसता के लिए किए जा रहे कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम में शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न प्रकार के शारीरिक प्रदर्शन- दंड योग, दंड प्रहार, योग आसन, खेल एवं समता का प्रदर्शन किया गया| इस दौरान सामूहिक देश भक्ति गीत, सुभाषित का गायन हुआ।


कार्यक्रम में नगर संघचालक नंदलाल जी, जय बाबू, रवि प्रकाश, अमित, पंकज, वंश नारायण, मोमी डे समेत बड़ी संख्या में गणवेशधारी स्वयंसेवक एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन देवव्रत जी ने किया।

 

1 comment:

  1. अत्यंत सारगर्भित उद्बोधन!

    ReplyDelete