Monday, August 1, 2022

अमृत महोत्सव लेखमाला – सशस्त्र क्रांति के स्वर्णिम पृष्ठ : भाग एक

 

दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल..? लाखों बलिदानी क्रांतिकारियों का क्रूर अपमान

- नरेन्द्र सहगल



1857 का स्वातंत्र्य संग्राम नामक विश्व प्रसिद्ध पुस्तक के लेखक और अंडमान जेल में पूरे 9 वर्षों तक यातनाएं सहने वाले वीर सावरकर के शब्दों में – “स्वाधीनता संग्राम का पूर्ण श्रेय कांग्रेस के अपने और गांधी जी के कन्धों पर लाद देनादेश के उन असंख्य हुतात्माओं ना केवल अन्याय ही है, अपितु हमारे राष्ट्र के पुरुषत्व को नष्ट करने तथा समस्त भारत के पराक्रम को समूल उखाड़ देने का राष्ट्रघाती प्रयास भी है”.


परतंत्रता के विरुद्ध निरंतर एक हजार वर्षों तक सशस्त्र संघर्ष करने के फलस्वरूप अंततः हमारा अखंड भारतवर्ष दो भागों में विभाजित होकर स्वतंत्रहो गया. गुलामी की जंजीरों को तोड़ डालने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत के प्रत्येक कोने में यह जंग लड़ी गयी. वीर योद्धाओं, क्रांतिकारियों, संतों, आश्रमों, गुरुकुलों ने विदेशी और विधर्मी शासकों को अपनी मातृभूमि से उखाड़ फैंकने के लिए अपने बलिदान दिए. माताओं-बहनों ने जलती आग में कूदकर जौहर किये. परतंत्रता के इस कालखंड में लाखों देशभक्त युवकों ने फांसी के तख़्त चूमे. वास्तव में हमारा इतिहास परतंत्रता का ना होकर गुलामी के विरुद्ध सशस्त्र संघर्ष का वीरव्रती इतिहास है.

सम्राट दाहिरबप्पा रावलराणा सांगाराणा प्रतापछत्रपति शिवाजीगुरु गोविन्द सिंह, छत्रसाल, सुहेल देव, 1857 के महान योद्धावासुदेव बलवंत फड़केसतगुरु रामसिंहसावरकरसरदार भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोस और डॉ. हेडगेवार सहित लाखों क्रांतिकारियों और करोड़ों देशवासियों ने स्वतंत्रता देवी के खप्पर को अपने लहू से लबालब भरा है. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में पांच लाख से भी अधिक देशभक्त नागरिकों ने अंग्रेजों से लड़ते हुए अपना बलिदान दिया है. साम्राज्यवादी ब्रिटिश हुकूमत को हिलाकर रख देने वाले इन बलिदानियों को भुला देना महापाप एवं ऐतिहासिक अन्याय होगा. भारत का कोई गाँव ऐसा नहीं होगा, जिसमें कोई ‘बलिदान’ ना हुआ हो. अत्याचारीविदेशी-विधर्मी निरंकुश शासकों को तख्ता पलटने के लिए वीरांगना नारियों ने भी अपनी तलवारपिस्तौल और बमों के साथ खून के फाग खेले हैं.

गुलामी के कलंक को मिटाने के लिए अंग्रेजों के विरुद्ध जंग में देश के प्रत्येक कोने में राष्ट्रभक्त क्रांतिकारी युवकों और अनेक संस्थाओं ने सशस्त्र प्रतिकार को बुलंद करने के लिए हथियार उठाए थे. क्रन्तिकारी संगठन अनुशीलन समितिहिंदुस्तान समाजवादी प्रजातांत्रिक सेनाअभिनव भारतआर्य समाजहिन्दू महासभाआजाद हिन्द फौजराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघराष्ट्रवादी लेखकोंकवियों एवं वीररस के साहित्यकारों की मुख्य भूमिका को ठुकराकर सारे स्वतंत्रता संग्राम को एक ही नेता और एक ही दल के खाते में डाल देने का जघन्य अपराध भी इसी देश में हुआ है.

यह घोर कुकृत्य उन तथाकथित लोगों ने किया, जिन्होंने अपनी जान को हथेली पर रखकर स्वतंत्रता संग्राम को धार देने वाले क्रांतिकारियों को पथभ्रष्ट तथा सिरफिरे तक कह दिया था. यह वही लोग हैं जो हाथ जोड़कर अंग्रेजों से आजादी की याचना करते रहे. भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार यह वही लोग हैं, जिन्होंने लाखों बलिदानों को मिट्टी में मिला कर दिल्ली में बाजा बजा दिया – “दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल …… दागी न कहीं तोप ना बन्दूक चलाई ……. दुश्मन के किले पर भी ना की तूने चढ़ाई ……..इसी गीत में यह कह कर कि ‘चुटकी में दिया दुश्मनों को देश से निकाल’, गीतकार ने एक हजार वर्षों तक चले सशस्त्र संग्राम को चुटकी में इतिहास के कूड़ेदान में फेंक दिया.

अखंड भारत की पूर्ण स्वतंत्रता के लिए वर्षों पर्यंत बलिदान देने वाले वास्तविक सेनानियों के साथ विश्वासघात कर भारत को खंडित करकेकथित आजादी की सारी मलाई चाटने वाले लोग आज भी जब ‘दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल’ गीत को बजातेसुनाते एवं सुनते हैं तो कलेजा फट जाता है. कल्पना करें कि फांसी के तख्तों पर लटकने वाले क्रांति योद्धाओं की आत्मा कितनी तड़पती होगी. यह वास्तव में सरदार ऊधम सिंहवीर सावरकररास बिहारी बोसश्यामजी कृष्ण वर्मा, खुदीराम बोसचाफेकर बंधु एवं सुभाष चन्द्र बोस का अपमान करके उनकी खिल्ली उड़ाता है. यह गीत बमबन्दूकतलवार को धत्ता बताकर अहिंसावादियों का ही बोलबाला करता है.

उल्लेखनीय है कि एक हजार साल के विदेशी अधिपत्य को भारत के राष्ट्रीय समाज ने एक दिन भी स्वीकार नहीं किया. स्वाधीनता की जंग लड़ते हुए प्रत्येक पीढ़ी आने वाली पीढ़ी के हाथों में स्वतंत्रता संग्राम की बागडोर सौंपती चली गयी. पर, जब यही कमान एक कट्टरपंथी अंग्रेज ईसाई पादरी ‘ए ओ ह्यूम’ द्वारा स्थापित एक दल के हाथों में आई तो याचक की तरह आजादी मांगने की कायर मनोवृति प्रारंभ हो गयी. फलस्वरुप सदियों पुराने आर्य राष्ट्र को काटकर पाकिस्तान बना दिया गया. संसार के नक़्शे पर उभरकर आया यह पाकिस्तान भारत पर हुए इस्लामिक हमलावरों की जीत का विजय स्तम्भ है.

बिना खड़ग के और बिना ढाल के आजादी मिली’ यह दावा करने वाले अहिंसक योद्धाओं से पूछा जाना चाहिए कि आपके दल के कितने नेताओं को अंग्रेजों ने फ़ांसी पर लटकायाएक को भी नहीं. सावरकरभाई परमानन्द जैसे सैकड़ों क्रांतिकारियों की तरह कितने खद्दरधारियों ने कालेपानी (अंदमान जेल) में अमानवीय यातनाएं सहींएक ने भी नहींलाला लाजपत राय को छोड़कर कितने सफेदपोश नेताओं ने अंग्रेज पुलिस की लाठियां खाईंएक ने भी नहीं. इसी सफ़ेद श्रेणी के कितने नेताओं ने भारत के विभाजन का विरोध करके स्वतंत्रता संग्राम को जारी रखने की बात कहीएक ने भी नहीं. क्रांतिकारियों के बलिदान को दरकिनार करने वालों से यह भी पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने सरदार भगत सिंह इत्यादि युवा क्रांतिकारियों का विरोध क्यों कियाजबकि यही युवा स्वातंत्र्य योद्धा महात्मा गांधी जी को एक महान नेता का सम्मान देते रहे.

सत्याग्रह करके जेलों में जाना एक सराहनीय प्रयास थाइसमें कुछ भी गलत नहीं था. परन्तु यह कह देना कि केवल उन्हीं के कारण आजादी मिली यह तो अत्यंत निंदनीय है. अहिंसावादी सत्याग्रहियों को वास्तविक स्वतंत्रता सेनानी मान लेना उपहास का विषय है. 1857 का स्वातंत्र्य संग्राम नामक विश्व प्रसिद्ध पुस्तक के लेखक और अंडमान जेल में पूरे 9 वर्षों तक यातनाएं सहने वाले वीर सावरकर के शब्दों में – “स्वाधीनता संग्राम का पूर्ण श्रेय कांग्रेस के अपने और गांधी जी के कन्धों पर लाद देनादेश के उन असंख्य हुतात्माओं ना केवल अन्याय ही है, अपितु हमारे राष्ट्र के पुरुषत्व को नष्ट करने तथा समस्त भारत के पराक्रम को समूल उखाड़ देने का राष्ट्रघाती प्रयास भी है”.

यह एक ऐतिहासिक सच्चाई है कि क्रांतिकारियों द्वारा किये जाने वाले बम धमाकों ने पूरे देश में क्रांति की अलख जगा दी. इन युवकों ने फ़ासी के तख्तों पर चढ़कर ब्रिटिश हुकूमत के अत्याचारों को जन-जन तक पहुंचा दिया. इस सशस्त्र क्रांति ने भारतीय सेना में भी अंग्रेजों के विरुद्ध वातावरण बनाया, जिसके फलस्वरूप सेना में विद्रोह हो गया और हिन्दू सैनिकों की बंदूकों के मुंह अंग्रेजों की ओर मुड़ गए. उधर, अब तक अंग्रेजों का साथ देने वाले रियासती राजाओं ने भी ब्रिटिश हुकूमत की हाँ में हाँ मिलाने की रस्म अदायगी को तिलांजलि देना शुरू कर दिया. शहरों से ग्रामीण क्षेत्रों तक बगावती स्वर तेज होने लगे. इसी वजह से अंग्रेजों को भारत से भागकर या यूं कहें कि अपनी जान बचा कर अपने घर लौटना पड़ा.

उस समय के इंग्लैंड के प्रधानमंत्री एटली ने ब्रिटिश संसद में चर्चिल द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में स्पष्ट कहा था कि – “ब्रिटिश सरकार के भारत को सत्ता सौंप देने के दो कारण हैं. पहला यह कि भाड़े पर देश के हितों को बेचने वाली भारतीय सेना अब अंग्रेजों की वफादार नहीं रही तथा दूसरा यह कि ब्रिटिश सरकार भारत को अपने पंजे में दबाए रखने के लिए इतनी विशाल अंग्रेजी सेना खड़ी करने में असमर्थ है.

भारत का विभाजन करके पाकिस्तान का निर्माण करने वाले इन्हीं एटली ने एक स्थान पर कहा था कि – “हमने 1942 के आन्दोलन के कारण भारत नहीं छोड़ा. हमने भारत छोड़ा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के कारण. नेताजी अपनी फ़ौज के साथ बढ़ते-बढ़ते इम्फाल तक जा चुके थे. उसके तुरंत बाद नौसेना और वायुसेना में विद्रोह हो गया था.” जाहिर है कि अंग्रेजों ने चरखे की घूं-घूं अथवा सत्याग्रहियों द्वारा दबाव पड़ने से भारत को नहीं छोड़ा. उन्होंने भारत को छोड़ा भारतीयों की मार खा कर.

इसमें कोई दो मत नहीं हो सकते कि स्वतंत्रता संग्राम में नब्बे प्रतिशत भागीदारी सशस्त्र योद्धाओं ने की थी. दूसरे विश्व युद्ध में विजयी होने के बावजूद भी ब्रिटिश साम्राज्यवाद के परखच्चे उड़ चुके थे. एक समय आधी से ज्यादा दुनिया पर अपना परचम लहराने वाले ब्रिटेन का सैन्य एवं आर्थिक दृष्टि से दिवाला पिट चुका था. यदि द्वितीय विश्व युद्ध में अंग्रेजों का पूर्णतया विरोध करके भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का साथ देते हुए अभिनव भारतआर्य समाजराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को साथ लेकर स्वतंत्रता संग्राम को आगे बढ़ाया होता तो भारत का विभाजन रुक सकता था. परन्तु ऐसा हुआ नहीं. समस्त कांग्रेस विशेषतया पंडित जवाहर लाल नेहरु के राजनीतिक स्वार्थ आड़े आ गए. पंडित जी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के आगे बोने पड़ जाते. अतः उन्होंने राष्ट्रहित को तिलांजलि देकर नेताजी का विरोध किया और देश के विभाजन को स्वीकार कर लिया.

अंग्रेजों के सीने पर पहली गोली मारने वाले मंगल पांडे से लेकर आजाद हिन्द फ़ौज द्वारा ब्रिटिश राज पर अंतिम एवं निर्णायक प्रहार तक के सारे स्वतंत्रता संग्राम को भारत के इतिहास में स्वर्णाक्षरों से लिखा जाना चाहिए था. परन्तु खंडित भारत की सत्ता पर काबिज होने वाले अंग्रेजभक्त शासकों ने इस इतिहास को सिरे से नकार कर स्वतंत्रता संग्राम को एक ही नेता और एक ही दल के हवाले कर दिया. परिणाम स्वरुप लगभग 150 वर्षों तक भारतीयों को कुचलने वाले अंग्रेजों को इन तथाकथित अहिंसावादियों ने बाकायदा सम्मानपूर्वक विदाई दी. अन्यथा यह क्रूर शासक भारत की भूमि पर ही दफन कर दिए जाते.

…………………जारी

No comments:

Post a Comment