Tuesday, July 7, 2020

#Elyments – आ गया स्वदेशी सुपर एप, एक ही एप में सभी सुविधाएं
















आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है. अब तक सोशल मीडिया की भारत की आवश्यकता तो थीलेकिन इसे विदेशी कंपनियां पूरी कर रही थीं. प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान के बाद अब हर आवश्यकता की पूर्ति के लिए भारत में ही आविष्कार करने की मुहिम शुरु हुई है. इसी मुहिम के अंतर्गत युवाओं ने भारतीय सोशल मीडिया ऐप तैयार किया है. जिसे रविवार को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने लांच किया. इसे देश का सोशल मीडिया सुपर ऐप का नाम दिया गया है. आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा तैयार  किये गये इस एप्प को बनाने के लिए बड़ी संख्या में आईटी एक्सपर्ट्स से काम किया। इस एप्प की सबसे बड़ी विशेषता है कि यूजर्स का डाटा देश में ही रहेगाकिसी भी थर्ड पार्टी को इसका डाटा बिना यूजर की स्पष्ट अनुमति के नहीं दिया जाएगा. इस अकेले ऐप में वो सारी खूबियां हैंजिनके लिए लोगों को अभी अलग-अलग ऐप इस्तेमाल करने पड़ते हैं. इसमें सोशल कनेक्टिविटी के साथचैटिंगऑडियो-वीडियो कॉलिंगग्रुप कॉलिंगई-पैमेंटई-कॉमर्स जैसे फीचर्स हैं. आठ भाषाओँ में उपलब्ध इस एप्प के अब तक लगभग दस लाख से ज्यादा डाउनलोड्स भी हो चुके हैं।
अभी और भी फीचर्स किये जाएँगे विकसित 
आने वाले दिनों में इस एप्प में ऑडियो/वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल्स, Elyments Pay के द्वारा सुरक्षित भुगतानफेसबुक की तरह पब्लिक प्रोफ़ाइलभारतीय उत्पादों का प्रचार करने के लिए क्यूरेटेड कॉमर्स प्लेटफॉर्म क्षेत्रीय भाषा में वॉइस कमांड  जैसे और भी फीचर्स विकसित किये जाएँगे.

No comments:

Post a Comment