WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

90687

Thursday, June 18, 2020

काशी : सांध्य गंगा आरती में 501 दीप जलाकर दी शहीदों को श्रद्धांजली, बहिष्कार के लिए चीनी उत्पादों की बनाई सूची

चीन की कायराना हरकत ने देश को ग़मगीन कर दिया. इस हरकत के बाद देश में चारो ओर चीन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है. लोग एक स्वर में चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने के साथ ही उनकी होली भी जला रहे हैं. काशी में शहीदों को श्रद्धांजली भी अर्पित की गयी. 

लद्दाख सीमा पर शहीद हुए भारतीय वीर सपूतों के नाम बुधवार की सायं गंगा आरती के दौरान लोगों ने 501 दीप जलाकर दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की.  अर्चक ने मां गंगा में दीपदान कर शहीदों को श्रद्धा भाव समर्पित किये. इसके आलावा काशी में अनेक स्थानों पर भी विभिन्न संगठनों द्वारा चीनी सामानों का बहिष्कार किया गया और मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजली दी गयी.

काशी में व्यापर मंडल ने भी चीनी सैनिकों द्वारा किये गये हमले की निंदा करते हुए कड़ी आलोचना की. इस दौरान बहिष्कार के लिए 450 चीनी उत्पादों की सूची भी तैयार की गयी.

No comments: