विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस का खतरा प्रतिदन बढ़ता जा रहा है. इससे परेशान पूरा विश्व इसे रोकने का हर संभव प्रयास कर रहा है. इसको नियंत्रित करने की दृष्टि से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक जबरदस्त पहल की है. आइआइटी- आइएमएस बीएचयू के छात्रों ने एक ऐसा पोर्टल तैयार किया है जो लक्षण दिखने से पहले ही कोरोना रिस्क का अंदाजा लगाने में सक्षम है.
छात्रों की स्टार्ट-अप टीम मेडिपोर्ट ने आर्टिफ़िशिएल इंटेलिजेंस पर आधारित प्री-स्क्रीनिंग पोर्टल बनाया है, जिससे घर बैठे कोरोना रिस्क का पता लगाया जा सकता है. यह पोर्टल स्मार्टफोन या स्मार्टवाच के माध्यम से बायोसेंसर की सहायता से हृदयगति, शरीर का तापमान, ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन स्तर मापकर लक्षण दिखने से पूर्व ही कोरोना रिस्क का पता लगा सकता है.
छात्रों के अनुसार इससे न केवल किसी व्यक्ति के संक्रमित होने का रिस्क कम हो सकता है, बल्कि डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी की कोरोना से सुरक्षा में मदद भी होगी. जनहित में इसके निशुल्क उपयोग के लिए शीघ्र ही जिला चिकित्सा अधिकारीयों से संपर्क किया जाएगा.
No comments:
Post a Comment