WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

90714

Thursday, August 13, 2020

स्वतंत्रता दिवस पर काशी में प्रशासन का अभिनव पहल : कोरोना योद्धाओं के प्रतिनिधि के रूप में संविदा नर्स मुख्य अतिथि बन करेंगी ध्वजारोहण

देशभर में पिछले 6 माह से चल रहे वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों की देखरेख एवं सेवा भाव के लिए स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान अनोखे तरह से किया जाएगा। वाराणसी प्रशासन कोरोना योद्धाओं के प्रतिनिधि के रूप में  दीनदयाल अस्पताल की संविदा नर्स अनुराधा को ध्वजारोहण का मुख्य अतिथि बना कर यह सम्मान देगी।

स्वतंत्रता दिवस पर कमिश्नरी में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि नर्स अनुराधा को पूरे सम्मान के साथ मंडलायुक्त की फ्लीट और गाड़ी उन्हें घर से लेकर आएगी। निचले क्रम के कर्मचारियों के सम्मान के उद्देश्य से पिछले वर्ष से मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल द्वारा किए गए इस अभिनव पहल के अंतर्गत सफाई कर्मचारी चंदा को मंडलायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण का मुख्य अतिथि बनाया गया था। मंडलायुक्त ने बताया कि कोरोना योद्धाओं का सेवा-भाव सभी के लिए प्रेरणा है। नर्स के रूप में अनुराधा का सम्मान सभी पूर्णा योद्धाओं को समर्पित है।

No comments: