WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

90689

Thursday, April 7, 2022

प्रयागराज : राष्ट्र सेविका समिति की स्वयंसेविकाओं ने किया पथ संचलन

 

प्रयागराज| वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर आयोजित पथ संचलन में मातृशक्तियों ने जय भवानी, भारत माता के जयकारे लगाते हुए पथ संचलन किया। अल्लापुर क्षेत्र में निकले पथ संचलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्र सेविका समिति से जुड़ी स्वयंसेविकाओं द्वारा खूब लड़ी मर्दानी, वो तो झांसी वाली रानी’, भारत माता की जय आदि का उत्साहपूर्वक उद्घोष रास्ते भर किया गया। पथ संचलन में रास्ते भर पुष्प वर्षा भी की गई। इस दौरान अल्लापुर में कई स्थानों पर पथ संचलन का स्वागत किया गया। इस अवसर काशी प्रांत की कार्यवाहिका माया पांडेय ने भारतीय नववर्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. कीर्तिका अग्रवाल ने की।

इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रयाग उत्तर भाग के साकेत नगर स्वयंसेवकों को टीका लगाने के बाद दुर्गा पूजा पार्क से पथ संचलन निकाला गया। यहां नगर संघचालक कैलाश नाथ, सह संघचालक शिव प्रताप ने हरी झंडी दिखाई। वहीं दूसरी ओर प्रयाग दक्षिण के माधव नगर में दुर्गा पूजा पार्क, प्रीतम नगर में स्वयं सेवकों ने पथ संचलन किया। वंदेमातरम और भारत माता की जय के उद्घोष से पूरा नगर गुंजायमान रहा।




No comments: