WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Saturday, June 27, 2009

श्री. नवसू वलवी जी को 2009 का डॉ. हेडगेवार सेवा पुरस्कार

श्री. नवसू वलवी जी को 2009 का डॉ. हेडगेवार सेवा पुरस्कार

डॉ. हेडगेवार सेवा निधि की ओरसे प्रतिवर्ष दिया जानेवाला हेडगेवार सेवा पुरस्कार इस वर्ष सह्याद्री आदिवासी बहुविध सेवा संघ के संस्थापक कार्यकर्ता श्री. नवसू वलवी जी को प्रदान किया गया|

stage

रविवार दिनांक २१ जून को कल्याण शहर के आचार्य अत्रे सभागृह में आयोजित एक शानदार समारोह में १ लाख रुपये के नगद राशि तथा सम्मानचीन्ह प्रदान करके श्री. नवसू वलविजी का सत्कार किया गया| इस समय कल्याण शहर के प्रसिद्ध आकिर्टेक्ट श्री. दिलीप दलवी जी ने समारोह की अध्यक्षता की| सुप्रसिद्ध बाल रोग चिकित्सक श्री. डॉ. रामदास मराड प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे| पुणे के बिएमसीसी कॉलेज के प्राचार्य श्री. अनिरुद्ध देशपांडे जी ने प्रमुख वक्ता के रूप में सभा का मार्गदर्शन किया|

१९८९ में स्थापित डॉ. हेडगेवार सेवा निधि, प्रतिवर्ष यह पुरस्कार उल्लेखनीय सामाजिक कार्य के लिए जीवन समर्पित करनेवाले किसी कार्यकर्ता को प्रदान करता है ऐसा डॉ. हेडगेवार सेवा निधि के अध्यक्ष श्री. बापूसाहेब मोकाशी ने इस समय बताया|

1

सह्याद्री आदिवासी बहुविध सेवा संघ के माध्यमसे नवसु जी ने व्यसनमुक्ति, श्रद्घा जागरण, वनौशधियोंका संवर्धन तथा उनके उपयोग का प्रचार इत्यादी वनवासी जीवनसे सम्बंधित कई समस्याओंपर प्रभावी कार्य किया है| विविध सेवाकार्यों के माध्यमसे यह प्रकल्प यहाँ शहर तथा वनवासी समाज को जोडनेवाला एक सेतुबंध बना गया है|

templeganeshji

श्री सुन्दरनारायण गणेश मंदिर को केंद्र बनाकर यहाँ आरोग्यसेवा, शिक्षा प्रसार, तथा समाजप्रबोधन के विविध उपक्रम चलाये जाते है|

speech

रा. स्व. संघ के संस्कारोंके कारण ही मेरा आत्मविश्वास जगा, सामाजिक कार्य करनेकी प्रेरणा और दृष्टी मिली| आगे भी जीवनभर कार्य करते ही रहूंगा ऐसा श्री. नवसु वलविजी ने विश्वास व्यक्त किया|

सह्याद्री आदिवासी बहुविध सेवा संघ के कार्य की जानकारी देनेवाला एक बहुत अच्छा प्रेजेंटेशन आप यहाँ देख सकते है|

संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष काशी प्रान्त