WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Tuesday, November 29, 2022

सृष्टि को एकात्म भाव तथा समग्र दृष्टि से देखने की हमारी परंपरा है – डॉ. मोहन भागवत जी

प्रयागराज. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने कहा कि देश में महापुरुषों की लंबी परंपरा अखंड रूप से चली आ रही है. इस परंपरा को आगे बढ़ाने वालों में स्वामी शांतानंद सरस्वती जी महाराज थे, जिनका यह आराधना महोत्सव है. ऐसे महापुरुष के जीवन से सीख लेकर हम अपने जीवन को आगे बढ़ाएं.

सरसंघचालक जी मंगलवार को अलोपी बाग स्थित शंकराचार्य आश्रम में आराधना महोत्सव में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में आराधना महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया.

अपराह्न 2:00 बजे से प्रारंभ हुए महोत्सव में बड़ी संख्या में जुटे नगर के बुद्धिजीवियों तथा श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सरसंघचालक जी ने कहा कि जीने की कला सिखाने वाले महापुरुषों की इस देश में कमी नहीं है. महापुरुषों की एक लंबी परंपरा हमारे देश में अखंड रूप से चली आ रही है. महापुरुषों के बताए रास्ते पर पांच कदम भी हम चल सके तो अच्छा होगा. पूरी सृष्टि को एकात्म भाव तथा समग्र दृष्टि से देखने की हमारी परंपरा है. हमारे पारिवारिक, सामाजिक तथा राष्ट्रीय जीवन को जागृत करने वाली यही मूल दृष्टि है.

बाबा साहेब डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर भी कहा करते थे कि धर्म और अध्यात्म के बिना सांसारिक व्यवस्थाएं नहीं चल सकती हैं. जीवन का सार तत्व ‘ब्रह्म सत्यम जगन्मिथ्या’ ही है. इस सत्य को जानने के बाद भी लोग सांसारिक धर्म निभा रहे हैं.

इससे पूर्व सरसंघचालक जी ने ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी शांतानंद सरस्वती जी तथा ब्रह्मानंद सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा व्यासपीठ का पूजन किया. शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी ने सरसंघचालक जी को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम प्रदान किया तथा श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्रतिमा तथा अभिनंदन ग्रंथ यश सिंधु पुस्तक भेंट कर उनका सम्मान किया.

मंच पर पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही.

इसके पूर्व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद जी ने महोत्सव के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से शांतानंद जी की स्मृति में यह उत्सव मनाया जा रहा है. सप्ताह व्यापी आराधना महोत्सव में 3 दिसंबर को स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती जी का जन्मोत्सव तथा राधामाधव का वार्षिक महोत्सव मनाया जाएगा. 4 दिसंबर को ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी विष्णु देवानंद जी का जन्मोत्सव तथा 7 दिसंबर को ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी शांतानंद सरस्वती जी की विशेष आराधना होगी.

टीकरमाफी मठ के हरि चैतन्य ब्रह्मचारी ने मंच पर अतिथियों का स्वागत किया तथा कहा कि अध्यात्म संस्कृति से दूर होते समाज को यह शंकराचार्य आश्रम एक नई दिशा दे रहा है. इस अवसर पर कवि शंभू नाथ त्रिपाठी अंशुल, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव तथा पुलक जी को प्रशस्ति पत्र देकर सरसंघचालक जी ने सम्मानित किया. संचालन विश्व हिन्दू परिषद के अशोक तिवारी ने किया.

इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक श्रीमान अनिल जी, प्रांत प्रचारक श्रीमान रमेश जी, सह प्रांत प्रचारक मुनीश जी, के अतिरिक्त प्रो. राज बिहारी जी, श्री राम चंद्र जी, डॉ. मुरार जी त्रिपाठी, विभाग प्रचारक डॉ. पीयूष जी, सह विभाग प्रचारक नितिन जी, गंगा समग्र के संगठन मंत्री अम्बरीष जी, विहिप के अनिल कुमार पांडे, साहित्यकार शीलधर शास्त्री आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Friday, November 11, 2022

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के ज्ञानवापी आदेश पर विहिप


नई दिल्ली। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने 17.05.2022 को निर्देश दिया था कि ज्ञानवापी संरचना में पाए जाने वाले पवित्र शिवलिंग की रक्षा की जाए।

मुख्य वाराणसी वाद में इंतेज़ामिया समिति ने एक आवेदन दायर कर आरोप लगाया था कि हिंदुओं की ओर से दायर किया गया मुकदमा चलने योग्य नहीं था। तकनीकी भाषा में यह आवेदन सिविल प्रक्रिया संहिता के U/o VII नियम 11 के अंतर्गत था। सुप्रीम कोर्ट के संरक्षण आदेश को आवेदन के निर्णय के आठ सप्ताह बाद तक जारी रखना था। जिला न्यायाधीश ने 12.09.2022 को आवेदन खारिज कर दिया। आठ सप्ताह का समय आज यानी शुक्रवार, 11.11.2022 को समाप्त हो रहा था। इसलिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष पवित्र शिवलिंग के संरक्षण आदेश को बढ़ाने का अनुरोध किया गया था।

विहिप यह देखकर खुश है कि सुरक्षा बढ़ाने की प्रार्थना का विरोध नहीं किया गया। दूसरा पक्ष भी सहमत था कि इस तरह की सुरक्षा की आवश्यकता है और सुरक्षा आदेश को 'अगले आदेश तक' बढ़ा दिया गया है।