WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Friday, June 9, 2023

संघ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासन के साथ निकाला पथ संचलन

काशी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत द्वारा आयोजित संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष सामान्य के प्रशिक्षण शिविर में आज प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे 308 स्वयंसेवकों द्वारा एस एस पब्लिक स्कूल, बाबतपुर से पथ संचलन प्रारम्भ हुआ l

    यह पथ संचलन प्रशिक्षण स्थल से निकलकर बाबतपुर एयरपोर्ट मार्ग से होता हुआ पुनः एसएस पब्लिक स्कूल आकर पूरा हुआ संचलन में स्वयंसेवकों के दल के साथ घोष दल भी पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहा l घोष दल द्वारा यात्रा मार्ग में संघ द्वारा तैयार विभिन्न वाद्य रचनाएं बजाई जा रही थी जिन पर स्वयंसेवक एक साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे l

    इस प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन 26 मई को हुआ था एवं समापन 15 जून को होगाl संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष संघ शिक्षा वर्ग आयोजित किया जाता है जिसमें स्वयंसेवकों को राष्ट्रभक्ति, सामाजिक जीवन जीने का कौशल, व्यक्ति  निर्माण आदि का  कठोर प्रशिक्षण दिया जाता है l

    सह प्रांत कार्यवाह राकेश जी ने बताया कि पथ संचलन ऋग्वेद में उल्लेखित मंत्र संगच्छध्वम संवदध्वं का व्यवहारिक रूप है, अर्थात सभी स्वयंसेवक मन में यह भाव रखते हैं कि हम सभी साथ-साथ चलें, साथ-साथ बोलें और हमारे मन एक साथ कार्य करें l

    पथ संचलन का नेतृत्व मुख्य शिक्षक प्रवेश एवं सह मुख्य शिक्षक रजत ने किया। घोष दल का नेतृत्व प्रांत घोष प्रमुख राममिलन कर रहे थे जबकि वर्ग अधिकारी पुनीत लाल ने संचालन का निरीक्षण किया l

 संचलन के आगे-आगे सुसज्जित वाहन पर डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार जी, माधव राव जी (गुरुजी) एवं भारत माता के चित्र लगे थे l पथ संचलन में वर्ग कार्यवाह सच्चिदानंद, वर्ग पालक रामचंद्र, शारीरिक प्रमुख प्रत्योष सहित बड़ी संख्या में संघ के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे l 


1 comment:

Anonymous said...

अतिसुंदर