विश्व संवाद केन्द्र काशी, 31 मार्च। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं दीक्षा ललित कला समिति के संयुक्त तत्वाधान में 31 मार्च को काशी के पवित्र अस्सी घाट पर भारतीय नववर्ष एवं रामनवमी के पावन पर्व पर सांस्कृतिक संध्या समारोह (प्रत्युषा) का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गोपा गौतम के गायन से हुआ। सबसे पहले गणेश वंदना, कजरी, समूहगान, गंगा प्रदुषण नृत्य व द्रौपदी चिरहरण नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें मिताली, अंकिता मिश्र, अनुश्री, अर्पिता, राजदीप, प्रिंस, संदीप ने भागीदारी की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कैंट विधानसभा की विधायक डाॅ. श्रीमती ज्योत्सना श्रीवास्तव एवं सनातन धर्म इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डाॅ. हरेन्द्र राय ने भगवान श्रीराम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर किया। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय नववर्ष एवं रामनवमी दोनों ही राष्ट्र के गौरव का विषय है। दोनों हमारी अस्मिता की पहचान हैं।
विशिष्ट अतिथि डाॅ. हरेन्द्र कुमार राय ने कहा कि भारत में लोग केवल अंग्रेजी नव वर्ष को याद रखते हैं जबकि हिन्दी नववर्ष को याद रखना चाहिए।
अतिथियों का स्वागत श्याम जी सिंह तथा चंदन दास गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से काशी विश्व हिन्दू परिषद के अभियन्ता अशोक यादव, जिला प्रचारक हरिशंकर जी, श्यामजी, सन्तोष कुमार पाठक, देवेश ठाकुर, बाल्मिकी तिवारी, योगेन्द्र पांडेय, अवनीश पांडेय, अभिषेक कुमार, शशांक शेखर व उदयबीर आदि लोग शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन आशिष उपाध्याय व मृत्युंजय कुमार द्वारा किया गया। प्रस्तुति: लोकनाथ, वाराणसी
No comments:
Post a Comment