WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Sunday, October 22, 2017

पंचतत्व में विलीन हुये वरिष्ठ प्रचारक संकटा प्रसाद जी

              
राज्यपाल श्री रामनाईक जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पार्थिव शरीर पर अर्पित किए   श्रद्धासुमन
लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक और भारतीय किसान संघ के पूर्व संगठन मंत्री ठाकुर संकठा प्रसाद सिंह आज सुबह पंचतत्व में विलीन हो गये
श्री संकटा जी को शनिवार सुबह भैंसाकुंड में उनके भतीजे डॉ अरुण सिंह ने मुखाग्नि दी
आज सुबह उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री रामनाईक जी ने केशव भवन पहुँचकर स्वर्गीय संकटा प्रसाद जी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किएभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश जी, वरिष्ठ नेता लालजी टंडन आदि लोगों ने भैंसाकुंड पहुँचकर पुष्प अर्पित किए
इसके पूर्व शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी ने केशव भवन पहुँचकर स्वर्गीय संकटा प्रसाद जी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए व शोक संदेश भी पढ़ा गया
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक प॰पू॰ मोहन भागवत जी द्वारा भेजा गया शोक संदेश पढ़ा गया। देश के गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने भी अपना शोक संदेश भेजकर श्रद्धांजलि अर्पित की। 
स्वर्गीय संकटा प्रसाद जी की अंतिम यात्रा में भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री श्री दिनेश कुलकर्णी, क्षेत्र प्रचारक शिवनारायन जी, क्षेत्र कार्यवाह श्री रामकुमार जी, ग्राम विकास के अखिल भारतीय अधिकारी वीरेंद्र सिंह जी, वरिष्ठ प्रचारक रामशीष जी, रामलखन जी, प्रांत प्रचारक कौशल जी, प्रांत संघचालक मा प्रभुनारायन जी, प्रांत कार्यवाह अनिल जी, सह प्रांत कार्यवाह नरेंद्र जी, समेत संघ व विविध संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी एवं हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वरिष्ठ पत्रकार राजनाथ सिंह सूर्य, नरेंद्र भदौरिया जी ने भी भैंसाकुंड पहुँचकर नम आँखों से विदाई दी। उत्तर प्रदेश सरकार के कई कैबिनेट मंत्री व राज्य मंत्री अंतिम संस्कार में शामिल हुये। विभाग कार्यवाह श्री प्रशांत भाटिया कने  बताया की शांति  हवन 23 अक्तूबर को प्रातः 7 बजे संघ कार्यलय केशव भवन में होगा।  

गौरतलब हो की स्वर्गीय संकटा प्रसाद जी का शुक्रवार को पूर्वाह्न 10:40 बजे लखनऊ के केशव भवन मॉडल हाउस में स्वर्गवास हो गया था। वे 94 वर्ष के थे। पिछले कुछ वर्षों से अस्वस्थ चल रहे थे
                      ठा॰ संकटा प्रसाद जी के बारे में जानकारी
आपका जन्म गाजीपुर के ग्राम मईतहसील सैदपुर थाना सादात में कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी 23 नवम्बर, 1923 में हुआ था। ठाकुर साहब दो सगे भाई थे आपके बड़े भाई प्रसिद्ध पहलवान थे | वहां से उनके पिताजी जी श्री सत्यनारायण सिंह मीरजापुर के आमडीह गांव में जाकर बस गए जो कि अब सोनभद्र जिले में आता है | अब इनका परिवार मीरजापुर में ही रहता है। इनकी पढ़ाई इण्टरमीडिएट तक मीरजापुर में हुई। ये 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान संघ के सम्पर्क में आये और 1944 में आरएसएस के प्रचारक के नाते भदोही के मडियाहूं तहसील में भेजे गए। 

आप संघ के तहसील, जिला व विभाग प्रचारक के बाद किसान संघ के उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री, अखिल भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते दायित्वों का निर्वहन किया। संघ के प्रशिक्षण वर्ग के वे उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्य शिक्षक थे |





No comments: