WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

86346

Friday, August 23, 2024

जौनपुर में गरजा हिन्दू समाज, बांग्लादेश में बंद हो हिन्दुओं पर हिंसा-अत्याचार

 

जौनपुर। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हिंसा और अत्याचार के विरोध में हिन्दू रक्षा समिति के तत्वावधान में हिन्दू समाज के लोगों ने आक्रोश प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में उपस्थित लोगों आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बांग्लादेश के अल्संख्यकों में हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन पर होने वाला हिंसा बंद होना चाहिए। बांग्लादेश के हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन सम्प्रदाय के नागरिकों पर अत्याचार किया जा रहा है और हत्याएं जारी हैं।  हम इसकी निंदा करते हैं। सभी ने अपने वक्तव्य में बांग्लादेश में हो रहे अत्यन्त पीड़ायुक्त नरसंहार का विरोध किया और सो रहे हिन्दुओं को एकजुट होकर जागृत होने का संदेश दिया। सनातन संस्कृति, हिन्दू समाज, मठों इस सबकी रक्षा करने का आह्वान किया। 

    वन्देमातरम् और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ यह प्रदर्शन यात्रा गांधी तिराहे से प्रारम्भ होकर कलेक्ट्रेट, शेषपुर, जोगियापुर, ओलन्दगंज, शाही पुल तथा कोतवाली से होते हुए सद्भावना पुल स्थित श्री नवदुर्गा शिव मन्दिर पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा के प्रारम्भ में हिन्दू समाज के डा. सन्दीप पाण्डेय, विमल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सन्तोष त्रिपाठी ने इस अत्याचार की घोर निंदा की। रैली में अजीत जी, रजत जी, रामचन्द्र जी, पुष्पराज सिंह, सीमा द्विवेदी, विधु प्रकाश शुक्ल, फलाहारी महाराज, सुशील मिश्र समेत हिन्दू महासभा व अनेक हिन्दू संगठनों के साथ व्यापार मण्डल, श्री दुर्गा पूजा महासमिति, जेसीआई, रोटरी, लायन्स सहित कई संगठनों के लोग उपस्थित रहे।

No comments: