काशी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक प.पू. मोहन भागवत मंगलवार शाम श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। विधान से बाबा का दर्शन-पूजन और आरती की। उनहोंने दोनों हाथ उठाकर हर- हर-महादेव का उद्घोष भी किया। सरसंघचालक जी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे तो सप्तर्षि आरती हो रही थी। ऐसे में नीलकंठ द्वार से कॉरिडोर क्षेत्र का रूख किया। काशी विश्वनाथ धाम के लिए खरीदे गए भवनों के ध्वस्तीकरण में निकले प्राचीन मंदिरों को देखा। उन्होंने सभी देवालयों का इतिहास के साथ ही कार्य प्रगति की अधिकारियों से जानकारी ली। ललिता घाट स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के साथ ही मणिकर्णिका घाट के पास तक जाकर मोहन भागवत जी ने मां गंगा को प्रणाम किया। मंदिर के स्वर्ण शिखर का दूर से ही दर्शनकर कहा कि यह बाबा विश्वनाथ की इच्छा से ही संभव हो पाया है। उन्होंने बाबा धाम के संबंध में मंदिर प्रशासन की ओर से बनवाया गया वीडियो भी देखा। अधिकारियों ने उन्हें विदेशी पर्यटकों को दर्शन, फूलों से अगरबत्ती निर्माण के साथ ही मंदिर की ओर से चलाई या प्रस्तावित योजनाओं के बारे में भी वीडियो दिखाई। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने अंग वस्त्र व रूद्राक्ष भेंट किया। डीएम कौशलराज शर्मा ने काशी के मंदिरों व प्राचीन धरोहरों पर बनाया अलबम भेंट किया। इसके बाद सरसंघचालक जी सिगरा स्थित संघ कार्यालय चले गए। वे सुबह दस बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से मुंबई जाएंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment