WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Tuesday, March 1, 2022

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नाद के अधिष्ठाता भगवान शिव को प्रस्तुत की स्वरान्जलि

काशी| भगवान शिव का अतिप्रिय क्षेत्र काशी मंगलवार को बम बम बोल रहा था| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाशिवरात्रि के महापर्व को अखिल भारतीय घोष दिवस के रूप में मनाता है| प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, काशी दक्षिण की ओर से "स्वरान्जलि" कार्यक्रम का आयोजन किया गया| अस्सी घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने नाद के अधिष्ठाता भगवान शिव को घोष रूप में स्वरान्जलि प्रस्तुत की

     घोष कार्य विभाग की ओर से 60 की संख्या में पूर्ण गणवेश में उपस्थित स्वयंसेवको द्वारा विभिन्न वाद्य यंत्रो के द्वारा प्रस्तुति दी गयी| कार्यक्रम का प्रारम्भ बंशी पर भूप रचना का वादन हुआ| इसके बाद क्रमशः साइड ड्रम (आनक), बिगुल (शंख), ट्रम्पेट (तूर्य) इत्यादि वाद्य द्वारा शिवरंजनी, किरण,  सोनभद्र, श्रीराम रचनाओं का वादन हुआ| इस दौरान अस्सी घाट के वातावरण में देशभक्ति एवं वीर रस घुल गया था| पूरा घाट भारत माता की जय के नारों से गूंज रहा था|

     इस अवसर पर प्रज्ञा प्रवाह, पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संयोजक रामाशीष जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में घोष के उपादेयता और महत्त्व पर प्रकाश डाला| कार्यक्रम में अरविन्द, डॉ शुकदेव, अरुण, विभाग प्रचारक कृष्णचन्द्र, रामकुमारजी, वि.सं.केन्द्र काशी प्रमुख राघवेन्द्र, विपिन समेत प्रान्त एवं विभाग के अनेक अधिकारियों के साथ स्वयंसेवक उपस्थित थे|

No comments: