जौनपुर| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक पूजनीय माधव सदाशिव राव गोलवलकर जी के जयन्ती के अवसर पर आयोजित सुंदर काण्ड पाठ एवम संगोष्ठी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए काशी प्रांत प्रचारक श्रीमान रमेश जी ने कहा कि आध्यात्मिक एवं सामाजिक मूल्यों के प्रतिमूर्ति थे गुरु जी। गुरु जी को संतो का सहयोग एवम आशीर्वाद प्राप्त था। उक्त कार्यक्रम जौनपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माधव संघ आश्रम में आयोजित हुआ|
उन्होंने आगे
कहा कि श्री गुरुजी अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे। वे काशी हिन्दू विश्व विद्यालय
में प्राध्यापक रहे और यही पर उन्हें विद्यार्थियों द्वारा गुरुजी की उपाधि मिली।
गुरु जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। पूरे देश का सघन प्रवास कर संपूर्ण देश में
संघ कार्य का विस्तार किया। विभिन्न अनुषांगिक संगठनों का निर्माण कर उन्होंने हिंदू
समाज में व्याप्त छुआछूत, भेदभाव की आलोचना
की। कार्यक्रम का प्रारम्भ श्रीमान रमेश जी, डा. सुभाष जी, एवं वीरेंद्र जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया
गया।
कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक प्रमुख रामचंद्र जी, सह प्रांत प्रचारक मुनीश जी, विभाग प्रचारक जगदीश जी, जिला प्रचारक रजत जी, कार्यवाह राजनीश जी, रविन्द्र जी, नगर प्रचारक आलोक जी, डा. वेदप्रकाश, प्रबुद्ध जन, माताएं एवं बहनें उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment