WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Saturday, May 2, 2020

कोरोना की लड़ाई में संघ ने फूंकी जान, शुरू किया घर-घर स्क्रीनिंग का अभियान

कोरोना महामारी के विरुद्ध राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे जी जान से इस लड़ाई में देश के साथ जुटा है. राष्ट्र-सेवा के भाव से संघ पूरे देश में अलग-अलग अभियान के माध्यम से लोगों को राहत पहुंचाने में लगा है. गाँव हो या शहर संघ गरीबों व जरूरतमंद को दवा, भोजन, राशन और अन्य राहत सामग्रियों को उपलब्ध कराने के साथ साथ अब घर घर स्क्रीनिंग का भी अभियान शुरू कर दिया है. देश के सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के पुणे के रेड जोन में संघ ने घर-घर स्क्रीनिंग कराई. संघ द्वारा अलग-अलग कई टीम तैयार किये गये है जो रेड जोन की बस्तियों में जाकर घर-घर संपर्क कर जाँच करती है. जिसे संदिग्ध पाया जाता है उन्हें आगे की जाँच के लिए अस्पताल भेज दिया जाता है. एक डॉक्टर, संघ के दो स्वयंसेवक, दो पुलिसकर्मी एवं महानगरपालिका के एक कर्मचारी को मिलाकर बनी यह टीम इस अभियान के तहत अब तक 2,687 घरों के 14,322 लोगों की स्क्रीनिंग कर चुकी है.

No comments: