WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Saturday, July 2, 2022

दोगला चेहरा – ऐसा कब तक चलेगा?

सिकुलर, वामपंथी और मीडिया गैंग राष्ट्रीय विचार के लोगों पर आरोप लगाते हैं कि ये वैमनस्य फैलाते हैं, सामाजिक समरसता को नुकसान पहुंचाते हैं और समाज को तोड़ने का काम करते हैं. लेकिन देश में जब भी उदयपुर हत्याकांड जैसी घटनाएं होती हैं, तब इन नेताओं और मीडिया की दोगली मानसिकता सामने आ जाती है. यह वह मानसिकता है जो हिन्दुओं को तो सार्वजनिक तौर पर लांछित करती है, लेकिन मुस्लिम पक्ष दोषी हो तो उसका नाम तक लेने से बचती है. ऐसा एक बार नहीं हमेशा से होता आया है. इस बार भी कई नेताओं के ट्वीट और समाचार पत्र कुछ ऐसा ही करते दिखे.

 

उदयपुर में कन्हैयालाल की मुस्लिम युवकों द्वारा हत्या की घटना पर कांग्रेस और दूसरे दलों के नेताओं के बयान देख लीजिए या अंग्रेजी और तथाकथित निष्पक्षमीडिया की हैडलाइंस, आपको ज्ञात हो जाएगा कि हम किस दोगली मानसिकता के लोगों के बीच हैं और ऐसी स्थिति में जब देश का आम आदमी इन पर प्रश्न उठाता है तो ये उसे ही दोषी ठहरा देते हैं.

इस वातावरण के लिए क्या यह मानसिकता दोषी नहीं है, क्या इस पर प्रश्न नहीं उठने चाहिएं?

पिछले दिनों राजस्थान में अलवर सहित कई स्थानों पर गोरक्षकों द्वारा जब गोतस्करों पर कार्रवाई की गई और उन्हें रोकने के प्रयास में कुछ हिंसात्मक घटनाएं हुईं तो यही नेता और मीडिया सीधे तौर पर हिन्दुओं को लांछित करते नजर आते थे. मीडिया की हैडलाइंस और समाचारों में हिन्दू फेनेटिज्मजैसे शब्द छाए रहते थे. लेकिन उदयपुर की इस वीभत्स घटना, जिसे रेयरेस्ट ऑफ रेयर केसमाना जा रहा है के बाद स्वयं को निष्पक्ष और जिम्मेदार मीडिया बताने वाले समाचार पत्रों की हेडलाइंस आपको बता देंगी कि ये कितने निष्पक्ष और जिम्मेदार हैं.

जैसे टाइम्स ऑफ इंडिया की हैडलाइन थी टू कस्टमर्स बिहेड उदयपुर टेलर फॉर पोस्ट बैकिंग नूपुर शर्मा”. यानि इतना वीभत्स कांड करने वाले सिर्फ कस्टमर हो गए? वहीं, द हिन्दू ने इस घटना पर जो सम्पादकीय लिखा है, उसमें भी दक्षिणपंथी विचारधारा को ही कहीं न कहीं दोषी बताने का प्रयास किया गया है. कुछ-कुछ इसी तरह की स्थिति इस तरह के कई अन्य समाचारपत्रों में भी देखी गई. जबकि यह तय मान कर चलिए कि यही घटना किसी हिन्दू व्यक्ति ने कर दी होती तो ये अखबार उस घटना से रंगे मिलते.

बहरहाल मीडिया ही नहीं हमारे तथाकथित बेहद जिम्मेदार नेताओं के बयानों को ही देख लीजिए. कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी त्रिपुरा में पिछले वर्ष अक्तूबर में मुसलमानों पर हुए तथाकथित हमले के बाद अपने ट्वीट में लिखते हैं – “त्रिपुरा में हमारे मुसलमान भाइयों पर क्रूरता हो रही है. हिन्दू के नाम पर नफरत व हिंसा करने वाले हिन्दू नहीं ढोंगी हैं.वहीं उदयपुर की घटना के बाद राहुल गांधी के ट्वीट में हमला करने वालों के मजहब का जिक्र तक नहीं है और वो लिखते हैं – “उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं. धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती. इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सजा मिले.

कुछ यही स्थिति दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की है जो अपराधी हिन्दू होने पर अपने ट्वीट में हिन्दुओं को जम कर लांछित करते हैं और यहां तक कहते हैं कि ये हिन्दुओं के वेश में गुंडे हैं, लेकिन उदयपुर की घटना के मामले में अपराधियों के मजहब का जिक्र तक नहीं करते.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी करौली में हुई हिंसा के समय शोभयात्रा में लगाए जा रहे नारों को घटना का कारण बता दिया था. उन्हें वो नारे तो सुनाई दे गए, लेकिन वो पत्थर दिखाई नहीं दिए जो शोभायात्रा में शामिल लोगों और स्वयं उनकी सरकार की पुलिस पर बरसाए गए.

ये सिर्फ उदाहरण मात्र हैं. आपको पूरे देश में इस तरह की दोहरी मानसिकता वाले नेता और लोग मिल जाएंगे. यहां प्रश्न यह उठता है कि भाईचारा निभाने और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की जिम्मेदारी क्या सिर्फ हिन्दुओं की है? …और सबसे अहम सवाल यह है कि क्या अपराधी को सिर्फ अपराधी की दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए? अपराधी हिन्दू है और पीड़ित मुसलमान तो उसे देश ही नहीं विदेश में भी मुद्दा बना दो, हिन्दुत्व को कटघरे में खड़ा करो और यदि उल्टा है तो आंखें बंद कर लो और चुप्पी साध जाओ. ऐसा कैसे चलेगा और कब तक चलेगा?

स्रोत - विश्व संवाद केन्द्र, भारत

No comments: