WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Tuesday, July 26, 2022

भगवा कपड़े पहन माहौल खराब करने की कोशिश, कमाल व आदिल गिरफ्तार

बिजनौर में रविवार की शाम शहर की तीन मजारों में तोड़फोड़ कर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया. मजारों में तोड़फोड़ कर कुछ चादरों को जला दिया गया. मजारों में तोड़फोड़ करने वाले दो सगे भाई निकले हैं, जिनके नाम आदिल व कमाल है. वे भगवा कपड़े पहनकर तोड़फोड़ करने पहुंचे थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपियों से पुलिस और इंटेलिजेंस पूछताछ कर रही है. यह पूरा मामला कांवड़ यात्रा के बीच माहौल खराब करने की कोशिश है. अराजक तत्वों द्वारा साजिश के तहत जानबूझकर कर प्रदेश का माहौल और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.

बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र में दरगाह भूरे शाह बाबा, जलालशाह बाबा और कुतुबशाह बाबा की मजार है. रविवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि भगवा कपड़े पहने दो युवक मजारों में तोड़फोड़ कर रहे हैं. लोगों ने उनको पकड़ने का प्रयास किया ताे उनमें से एक फरार हो गया. दूसरे युवक को दबोच लिया गया. आरोप है कि दोनों युवकों ने मजारों को सरिया और हथौड़े से तोड़ने के बाद वहां चढ़ाई गई चादरों में भी आग लगाई.

गिरफ्तार आरोपी कमाल और आदिल सगे भाई हैं. दोनों ही राजमिस्त्री का काम करते हैं. जांच में सामने आया है कि यह दोनों देवबंदी फिरके के हैं, जो मजारों में विश्वास नहीं रखते हैं. इसी वजह से इन दोनों ने मजारों में तोड़फोड़ की है. हालांकि, दोनों ने तोड़फोड़ के समय भगवा पहन रखा था, जिससे मामले को दूसरा रंग दिया जा सके. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है.

 स्रोत - विश्व संवाद केन्द्र, भारत 

No comments: