WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Wednesday, July 15, 2020

आवश्यकता अब ‘सोशल एनकाउंटर’ की



आखिर चाहते क्या हैं आपकुख्यात अपराधी विकास का समूल विनाश हो गया तो ऐसे कौन से राज दफन हो गएगुंडागर्दीहत्यालूट एवं रंगदारी के लिए आतंक का पर्याय बना विकास क्या अकेले के दम पर यह सब कर रहा थाकौन नहीं जानता उत्तरप्रदेश के किस-किस राजनीतिक दल के आकाकौन-कौन से प्रशासनिक आला अधिकारी विकास की खैरात पर पल रहे थे. ये कोई राज नहीं है. सब जानते हैं. पर कानून की पतली गलियों से ये सब बचे हुए थे और आगे भी बचने ही वाले थे. और जो तमाम विकास जेलों में बंद हैंउनसे क्या उगलवाकर सफेदपोश सींखचों में अब तक आ पाए हैं. हांऐसे विकास विधानसभाविधान परिषद में जरूर पहुंच गए. अरेइस देश में याकूब मैनन जैसे आतंकी के लिए कानून की पेचीदगियों की आड़ में सर्वोच्च न्यायालय को जगाया जा सकता है. इसी देश में निर्भया के दरिंदे फांसी की सजा सालों तक टलवा सकते हैंवहां विकास जैसा हिस्ट्रीशीटर चार नाम बता भी देता तो किसके गले में फंदा पड़ने वाला था?
कहने का यह आशय कतई नहीं कि अपराधी को त्वरित न्याय ऐसा ही एनकाउंटर है. पर विकास के ढेर होने पर जार-जार रोने वाले क्या चौबेपुर में शहीद आठ बेकसूर पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के नाम बताएंगेवे विकास की अब तक की यात्रा ऐसे बताएंगेजैसे कोई महापुरुष का जीवन वृत्तांत हो. वह यह भी बता देंगे कि उनकी पत्नी का नाम ऋचा है और मां का नाम सरला देवी. खबरें यह भी चल रही हैं कि विकास ने प्रेम विवाह किया था. मां ज्ञान दे रही हैपत्नी लाइव मुठभेड़ देख रही है. वह तो कोरोना चल रहा हैअन्यथा कोई आश्चर्य नहीं एक फिल्म की ही घोषणा मुंबई से हो जाती. बहरहाल जिस विकास ने सत्ता के दम पर चांदी के जूतों की खनक से नियम कायदों को खूंटी पर टांग दिया थाअगर वह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया तो इतना विलाप क्योंअगर यह मुठभेड़ पूर्व नियोजित भी है तो इसकी जांच होने दीजिएपरिणाम की प्रतीक्षा कीजिए और वैसे भी हर मुठभेड़ को एक जांच प्रक्रिया से गुजरना ही होता है. पर इससे पहले उत्तरप्रदेश पुलिस को खलनायक हत्यारा बताने का प्रयास बेहद आपत्तिजनक है. प्रशंसा करनी होगी ऑपरेशन क्लीन के चलते प्रदेश में गुंडे ठीक वैसे ही ठुक रहे हैंजैसे घाटी में आतंकी. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह संदेश देने में सफल रहे हैं कि प्रदेश में गुंडे या तो जेल में होंगे या फिर ढेर. बेल पर रह कर वह प्रदेश में आतंक नहीं फैला पाएंगे. योगी की यह मुहिम रंग ला रही है. यही कारण है कि दुर्दांत गुंडे भी गिरफ्तारी के लिए अर्जी लगा रहे हैं. जेल भी आबाद हैं और जो हरकत कर रहे हैंउन्हें न्याय भी मिल रहा है. जाहिर हैजिनकी राजनीतिक दुकानदारी के शटर धड़धड़ाकर गिर रहे हैंवे बिलबिला रहे हैं. मुठभेड़ को हत्या बताकर पुलिस का मनोबल तोड़ने का प्रयास किया जा रहा हैयह खतरनाक है. वे यह भूल रहे हैंगुंडे जिन्हें वे आज पाल रहे हैंकल उनके लिए भी काल बन सकते हैं. कारण आज अपराधी या डकैती बीहड़ों में नहीं हैवे मंचों पर हैंसत्ता के गलियारों में हैंइसलिए समाज हित में इनके खिलाफ एक आक्रामक अभियान आवश्यक ही है. बेशक खतरे इसके भी हैंपुलिस निरंकुश हो सकती है. संभव हैमुठभेड़ कई बार फर्जी भी हों. यह बिलकुल भी अपेक्षित नहीं. पर अब तक का अनुभव क्या बता रहा है. सारी प्रक्रिया का पालन कर क्या अपराधियों को समय पर दंड मिल पा रहा हैक्या देरी से न्याय स्वयं एक अन्याय नहीं है. आखिर क्या कारण है कि जन सामान्य की प्रतिक्रिया सकारात्मक हैक्यों देश भर में पुलिस जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं. हैदराबाद में बलात्कारियों को मिला न्याय भी देशभर में प्रशंसा पा चुका है. आखिर क्यों न्याय पाने की अंतहीन प्रक्रिया ने व्यवस्था से ही विश्वास डिगा दिया है. यह स्वस्थ परंपरा नहीं हैपर आज यह एक वस्तु स्थिति है. अत: विचार इस पर करना चाहिए. विकास जैसे गुंडे बदमाश के ढेर होने पर मातम मनाने वाले ऐसे बदमाशों के सताए परिजनों के आंसू पोंछेंगे और जिस राज के दफन होने की बात कह कर वे मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैंवे आंखें साफ करके देखेंगे कि विकास को पालने वाले उनकी ही बगल में बैठे हैं. विकास अपने साथ अपराध एवं समाज विज्ञान के कोई गोपनीय सूत्र नहीं ले गया हैजिस पर वे दुखी हैं. अच्छा हो वह प्रदेश हित में समाज हित में स्वयं उन्हें कानून के हवाले करें तो वे सच्चे जनसेवक कहलाएंगेअन्यथा योगी इतिहास रचने का संकल्प ले चुके हैं.
हांयोगी सरकार से यह अपेक्षा अवश्य रहेगी कि वह विकास के इस अध्याय को समाप्त न मानेंराजनीतिक विवशताएंकानून की गलियां रास्ता रोकेंगी. पर अच्छा हो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास को पनाह देने वालेविकास से उपकृत होने वाले जो शासन की निगाह में भी हैंउनके नाम सार्वजनिक करें तो यह एक सोशल एनकाउंटर होगा.
(लेखक दैनिक स्वदेश के समूह संपादक)
श्रोत - विश्व संवाद केन्द्र, भारत 

No comments: