WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Tuesday, July 14, 2020

विभिन्न एजेंसियों का अध्ययन : स्वच्छ भारत की बदौलत कम हो रहा भूजल में प्रदूषण

केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान  का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है. अध्ययन में पाया गया है कि प्रधानमंत्री के इस महत्वकांक्षी अभियान के कारण भूजल समेत सभी प्राकृतिक संसाधनों में प्रदूषण का स्तर कम होने लगा है. ग्रामीण क्षेत्रों के शौच मुक्त होने का नतीजा भी उत्साहजनक रहा है, इससे न सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है बल्कि लाखों लोगों की जान बचाने में भी सफलता मिली है. 
यूनिसेफ समेत कई एजेंसियों के अध्ययन में इसकी चर्चा विस्तार से की गई है. यूनिसेफ के अध्ययन में स्वच्छ भारत मिशन के पर्यावरणीय प्रभाव और सामाजिक जीवन में पड़े असर का मूल्यांकन किया गया है. यूनिसेफ के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन का असल प्रभाव प्राकृतिक संसाधनों पर पड़ा है इससे दूषित होते भूजल के स्तर में सुधार हुआ है, वहीं सतह वाले जल का प्रदूषण भी घट रहा है. नित प्रदूषित होती मिट्टी और वायु सहित पर्यावरण के सभी पहलुओं पर इसका सकारात्मक प्रभाव दिखा है.

No comments: